उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से मशहूर शोले फिल्म का चर्चित सीन जैसा मामला सामने आया है, जिसमे अभिनेता धर्मेंद्र ने बसंती से शादी करने के लिए पानी की टंकी पर चढ़कर हाईवोल्टेज ड्रामा किया था. ऐसे ही कन्नौज जिले के एक गांव में भी देखने को मिला, जहां एक जीजा पर आशिकी का ऐसा सुरूर चढ़ा की वो अपनो साली से शादी करने की जिद में खेत में लगे बिजली के टावर पर जाकर चढ़ गया. इस बीच वह साली से शादी करवाने की जिद करता रहा.
पूरा मामला छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के खोजीपुर गांव का है. दरअसल, नवर किशोर नाम के युवक की शादी 2021 में विशुनगढ़ क्षेत्र की रहने वाली लाली नाम की युवती से हुई थी. नवल किशोर की पत्नी लाली का 1 साल पहले देहांत हो गया. जिसके बाद युवक ने लाली की छोटी बहन से शादी कर ली. शादी के बाद नवल किशोर लगातार अपने ससुराल आता जाता रहा. इसी बीच आशिक मिजाज जीजा का दिल अपनी दूसरी साली पर आ गया.