साली से शादी की जिद में बिजली के टावर पर चढ़ा जीजा, 4 घंटे तक चलता रहा हंगामा

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से मशहूर शोले फिल्म का चर्चित सीन जैसा मामला सामने आया है, जिसमे अभिनेता धर्मेंद्र ने बसंती से शादी करने के लिए पानी की टंकी पर चढ़कर हाईवोल्टेज ड्रामा किया था. ऐसे ही कन्नौज जिले के एक गांव में भी देखने को मिला, जहां एक जीजा पर आशिकी का ऐसा सुरूर चढ़ा की वो अपनो साली से शादी करने की जिद में खेत में लगे बिजली के टावर पर जाकर चढ़ गया. इस बीच वह साली से शादी करवाने की जिद करता रहा.

पूरा मामला छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के खोजीपुर गांव का है. दरअसल, नवर किशोर नाम के युवक की शादी 2021 में विशुनगढ़ क्षेत्र की रहने वाली लाली नाम की युवती से हुई थी. नवल किशोर की पत्नी लाली का 1 साल पहले देहांत हो गया. जिसके बाद युवक ने लाली की छोटी बहन से शादी कर ली. शादी के बाद नवल किशोर लगातार अपने ससुराल आता जाता रहा. इसी बीच आशिक मिजाज जीजा का दिल अपनी दूसरी साली पर आ गया.

बिजली के टावर चढ़ा युवक

युवक ने ससुराल वालों के सामने दूसरी साली से शादी कराने का प्रस्ताव रखा, जिसे ससुराल वालों ने मानने से मना कर दिया. इसके बाद युवक घर से गुस्सा होकर चला गया और खेत में लगे एक बिजली के टावर पर जाकर चढ़ गया. वह टावर पर चढ़कर चिल्लाने लगा कि मेरी शादी साली से करवाओं नहीं तो मैं यहां से कूद जाऊंगा. युवक के टावर पर चढ़ने के बाद गांव में हड़कंप मच गया. युवक को देखने लिए मौके भारी भीड़ भी जमा हो गई.

साली के कहने पर नीचे उतरा जीजा

इस दौरान गांव वाले लगातर युवक को नीचे उतारने की कोशिश करते रहे, लेकिन युवक साली से शादी करने की जिद पर अड़ा रहा. थोड़ी देर बाद युवक की पत्नी और साली भी मौके पर पहुंच गई. घंटों तक सभी लोग युवक से नीचे की गुजारिश करते रहे, लेकिन उसने किसी की बात नहीं मानी. हालांकि, जब साली ने जीजा को नीचे उतारने के लिए कहा तो वह चुपचाप नीचे उतर आया. गांव वालों ने बताया कि युवक का उसकी पत्नी से कुछ विवाद भी हुआ था, जिसके चलते वह अपनी साली से शादी करने में अड़ गया.

घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने टावर पर चढ़े युवक को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि टावर पर चढ़कर युवक ने 4 से 5 घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा किया है. जिससे मौके पर गांव वालों की भीड़ लगी रही.

Advertisements
Advertisement