प्रतापगढ़: ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत सालमगढ़ पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी पर कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी भानुप्रताप सिंह ने बताया कि 13 सितंबर को गश्त के दौरान दलोट श्मशान घाट के सामने प्रतापगढ़-रतलाम मेन रोड निनोर पर दो युवक बस का इंतजार करते नजर आए. पुलिस को देखते ही दोनों भागने लगे, इन्हें पूछताछ की गई.
उन्होंने अपना नाम सोनू भार्गव और विजय अहीरवार निवासी इंदौर बताया. तलाशी लेने पर उनके पास से 15.16 ग्राम अवैध ब्राउनशुगर बरामद हुई. पुलिस ने ब्राउनशुगर जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और सालमगढ़ थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच घंटाली थाना अधिकारी को सौंपी गई है.
Advertisements