सलमान खान पर पिछले कुछ वक्त से खतरा मंडरा रहा है. सुपरस्टार को बार-बार जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं. ये सिलसिला यूं तो कई सालों से चल रहा है, लेकिन कुछ महीने पहले जब सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर गोलियां चलाई गईं, तब से ये मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच एक बार फिर से सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई है. बीते दिन यानी मंगलवार को मुंबई ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल को एक मैसेज आया, जिसमे अज्ञात शख्स ने धमकी दी और मैसेज करने वाले ने 2 करोड़ रुपये की मांग की.
एक अधिकारी ने इस मामले पर बात करते हुए बताया कि मैसेज में मैसेज करनेवाले ने यह भी कहा कि अगर उसे पैसे नही मिले तो सलमान खान को जान से मार देगा. धमकी भरा मेसेज मिलने के बाद मुंबई के वर्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, पुलिस भी तुरंत मामले की जांच में जुट गई.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
कई बार मिल चुकी हैं सलमान को धमकियां
सलमान खान के करीबी और नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनकी सुरक्षा में इजाफा कर दिया गया है. सुपरस्टार जहां भी जाते हैं अब अपने काफीले के साथ ही जाते हैं. सलमान और उनके पिता सलीम खान को कई बार धमकियां मिल चुकी हैं. एक के बाद एक धमकियों और हमलों की जिम्मेदारी फेसबुक पोस्ट के जरिए लॉरेंस बिश्नोई के साथी लेते हुए नजर भी आ रहे हैं. मामाल में अब तक कई लोग गिरफ्तार भी हो चुके हैं.सलीम खान के बयान पर विवाद
हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान के पिता सलीम खान ने साफ-साफ कहा था कि वो क्यों माफी मांगे. सलमान ने कुछ भी गलत नहीं किया है, इसलिए उनका माफी मांगना नहीं बनता है. उनका ये भी कहना था कि सलमान ने तो आज तक एक कॉकरोच तक नहीं मारा है. हालांकि सलीम खान के दिए गए बयान पर बिश्नोई समाज के कई लोग काफी भड़के थे. सलीम खान के दिए गए बयान पर भी काफी तमाशा देखने को मिला था.