रायपुर: रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए 25 अक्टूबर को नामांकन जमा करने का आखिरी दिन था. इस दिन शाम तक कुल 46 प्रत्याशियों ने नामांकन जमा किया. उम्मीदवारों के नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है.
25 अक्बूटर को रायपुर में कितने लोगों ने किया नामांकन: शुक्रवार को नामांकन जमा करने के आखिरी दिन भारतीय जनता पार्टी से सुनील कुमार सोनी ने अपना नामांकन दाखिल गया. इसके साथ ही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से फरीद मोहम्मद कुरैशी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार से बृजनारायण साहू, भारतीय सर्वजन हिताय समाज पार्टी से विक्रम अडवानी, हमर राज पार्टी से मनीष कुमार ठाकुर, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से गोपीचंद साहू ने अपना नामांकन दाखिल किया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
रायपुर दक्षिण उपचुनाव में निर्दलीय: निर्दलीय आशीष पाण्डेय, नीरज दुबे, मो. शान अहमद, अब्दुल अजीम, चन्द्र प्रकाश कुर्रे, प्रकाश कुमार उरांव, अदनान शाहीद, संतोष वर्मा, जयंत अग्रवाल, रमीज अलमास, मोहम्मद वसीम रिजवी, मो. इरफान खान, सलमान खान, अब्दुल शौकत गनी, रूबीना अंजुम, दीन बंधु गुप्ता ने नॉमिनेशन फॉर्म जमा किया. नामांकन पत्रों की समीक्षा 28 अक्टूबर को की जाएगी. उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक अपना नामाकंन वापस ले सकेंगे.
रायपुर दक्षिण उपचुनाव में बीजेपी कांग्रेस प्रत्याशी: रायपुर उपचुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. बृजमोहन अग्रवाल के गढ़ में भाजपा ने इस बार सुनील सोनी को उतारा है. तो कांग्रेस ने एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा को खड़ा किया है.
रायपुर दक्षिण उपचुनाव कब: रायपुर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.