बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को मिल रही धमकियों का सिलसिला कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अब फिर से एक बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली है. मुंबई के वर्ली ट्रैफिक डिपार्टमेंट के व्हाट्सएप नंबर पर अज्ञात शख्स ने सलमान को जान से मारने की धमकी दी और उनकी कार को बम से उड़ाने की भी बात कही है. सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर पिछले साल फायरिंग की गई थी जिसके बाद उन्हें कई बार अलग-अलग माध्यमों से धमकियां मिल चुकी हैं. अब सलमान खान को मिली इस धमकी के बाद से पुलिस एक्शन में आ गई है. इस मामले में दो संदिग्ध युवकों की तलाशी भी ली गई है.
रिपोर्ट्स की मानें तो सोमवार 14 अप्रैल को सलमान खान को मिली धमकी के बाद उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 2 संदिग्ध युवकों की तलाशी ली गई. दो युवकों के संदिग्ध अवस्था में घूमने के बाद मुंबई पुलिस ने ये तलाशी ली है. इस दौरान शख्स की लाल टोपी उतरवाई गई, उसके पैंट की जेब की तलाशी ली गई और दोनों की प्रॉपर चेकिंग की गई. संदिग्ध युवकों को 5 मिनट चेक करने के बाद जाने दिया गया. साल 2024 में जबसे सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में फायरिंग हुई है उसके बाद से ही उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं.
बढ़ाई गई सलमान खान की सुरक्षा
इस घटना के बाद से एक बार फिर से सलमान खान की सुरक्षा में इजाफा किया गया है. एक्टर के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर कोई गाड़ी खड़ी होने नहीं दी जा रही है. इसके अलावा किसी को फोटो भी लेने नहीं दी जा रही. दरअसल सलमान खान, शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन ऐसे स्टार्स हैं जिनके घर के बाहर दर्शकों की भारी भीड़ नजर आती है. मगर सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकियों के बाद से उनकी सुरक्षा में एक बार फिर से इजाफा देखने को मिला है. उनके घर के बाहर पुलिस सिक्योरिटी भी टाइट कर दी गई है.