Left Banner
Right Banner

सलमान खान का बिग बॉस 19 में गुस्सा, बोले– ‘फुटेज दिखा दूं तो शर्मिंदा होगी’, अशनूर कौर की आंखों से निकले आंसू

टीवी के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 के इस हफ्ते के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में एक बार फिर ड्रामा और भावनाओं का जबरदस्त टकराव देखने को मिलेगा। शो के होस्ट सलमान खान ने इस बार 21 साल की एक्ट्रेस अशनूर कौर पर जमकर गुस्सा निकाला। शो के प्रोमो में दिखाया गया कि सलमान ने अशनूर से कहा, “अगर मैं वो फुटेज दिखा दूं जो तुम कैमरे के बाहर बोलती हो, तो तुम खुद शर्मिंदा हो जाओगी।” सलमान की ये बात सुनकर अशनूर खुद को रोक नहीं पाईं और फूट-फूटकर रो पड़ीं।

दरअसल, घर के अंदर अशनूर का कुछ कंटेस्टेंट्स से तीखा विवाद हुआ था। बताया जा रहा है कि अशनूर ने बहस के दौरान कुछ ऐसी बातें कह दीं जो कैमरे में रिकॉर्ड नहीं हुईं, लेकिन ‘माइक ऑन’ रहने की वजह से सलमान तक पहुंच गईं। सलमान ने जब यह मुद्दा उठाया तो पूरी मंडली चुप रह गई। अशनूर ने अपनी सफाई में कहा कि उनका इरादा किसी का अपमान करने का नहीं था, लेकिन सलमान ने दो टूक कहा कि “आप कैमरे के सामने और पीछे एक जैसी होनी चाहिएं।”

इस दौरान सेट का माहौल काफी भावुक हो गया। कई कंटेस्टेंट्स ने अशनूर को संभालने की कोशिश की। वहीं, सोशल मीडिया पर भी यह प्रोमो वायरल हो रहा है और दर्शक दो हिस्सों में बंटे नजर आ रहे हैं। कुछ लोग सलमान के रवैये को सही ठहरा रहे हैं, जबकि कुछ का मानना है कि अशनूर से सख्ती की बजाय समझदारी से बात करनी चाहिए थी।

बिग बॉस फैन पेजों पर लोगों ने लिखा — “सलमान ने ठीक किया, सच्चाई बताना जरूरी था”, तो कुछ ने कहा “अशनूर अभी युवा हैं, उन्हें मौका देना चाहिए।”

इस हफ्ते के एपिसोड में न सिर्फ झगड़े और डांट देखने को मिलेगी, बल्कि घर के माहौल में नया ट्विस्ट भी आएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में एक वाइल्ड कार्ड एंट्री की भी संभावना है, जिससे आने वाले एपिसोड और भी दिलचस्प हो सकते हैं।

फिलहाल, अशनूर का भावनात्मक ब्रेकडाउन और सलमान की सख्त फटकार सोशल मीडिया पर चर्चा का सबसे बड़ा विषय बन गई है।

Advertisements
Advertisement