Vayam Bharat

‘लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या…’ सलमान खान के पिता को मिली धमकी, बुर्के में स्कूटी से आई महिला बोली

बॉलीवुड से एक चौंकाने वाली खबर आई है. सलमान खान के परिवार को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्ननोई ने एक बार फिर डराने की कोशिश की है. दबंग खान के पिता सलीम खान को मॉर्निंग वॉक के दौरान किसी अनजान महिला ने बुर्के में आकर धमकी दी है.

Advertisement

सलीम खान को मिली धमकी

सलीम खान रोजाना की तरह 18 सितंबर की सुबह मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. जब वो बेंच पर बैठे हुए थे. उसी समय गैलेक्सी की तरफ से बैंडस्टैंड की तरफ स्कूटी पर एक आदमी जा रहा था और उसके पीछे एक बुर्का पहने महिला बैठी थी. उसने यू-टर्न लिया और सलीम खान के पास आकर कहा कि ”लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या?” स्कूटी का नंबर 7444 था. पुलिस उस स्कूटी वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है.

मुंबई से बाहर हैं सलमान खान

मालूम हो, सलमान अभी शहर में नहीं हैं. बीती रात उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर टाइट सिक्योरिटी के बीच देखा गया था. काफी संभावनाएं हैं सलमान अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग के सिलसिले में बाहर गए हों. जिस वक्त एक्टर शहर में नहीं हैं, उस दौरान लॉरेंस बिश्ननोई का उनके पिता सलीम खान यूं धमकी देना, भाईजान के फैंस को परेशान कर रहा है. ये पहली बार नहीं है जब गैंगस्टर की तरफ से सलमान खान के परिवार को धमकी दी गई है. सालों से ये सिलसिला चल रहा है.

सलमान के पीछे पड़ा बिश्नोई गैंग

कई सालों से बिश्नोई गैंग सलमान पर अटैक करने की फिराक में है. लॉरेंस बिश्नोई और भारत-कनाडा से वांटेड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने कई दफा सलमान को मारने का ऐलान किया है. उनकी ये कोशिश अभी तक कामयाब नहीं हो पाई है. उन्होंने मुंबई में सलमान पर हमले के लिए अपने शूटर भेजे थे. लॉरेंस का खास गैंगस्टर संपत नेहरा 2018 में गैलेक्सी अपार्टमेंट की रेकी करने आया था. हमले को अंजाम देने के पहले हरियाणा पुलिस ने नेहरा को गिरफ्तार कर लिया था. उसने पूछताछ में सलमान खान पर हमले की पूरी प्लानिंग का खुलासा किया था.

पनवेल फार्म हाउस में घुसने की कोशिश-भेजे धमकी भरे मेल

जनवरी 2024 में सलमान के पनवेल स्थित फार्म हाउस में दो लोगों ने जबरन घुसने की कोशिश की थी. वे तार तोड़कर अंदर घुसने जा रहे थे, तभी सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया था. इससे पहले सलमान को 18 मार्च 2023 को धमकी भरा ईमेल आया था. जिसमें लिखा था गोल्डी बराड़ सलमान से फेस टू फेस बात करना चाहता है. 10 अप्रैल को फिर धमकी भरा कॉल आया. उसमें कहा कि 30 अप्रैल को सलमान को खत्म कर देंगे. गोल्डी बराड़ ने आज तक को दिए इंटरव्यू में कहा था कि सलमान उनके टारगेट पर है, अगर मौका मिलेगा तो वो एक्टर को जरूर मारेंगे.

लॉरेंस बिश्नोई का सलमान संग पंगा क्या है?

1998 से सलमान और लॉरेंस के बीच का विवाद चल रहा है. इसी साल एक्टर का नाम काले हिरण शिकार मामले में आया था. तबसे बिश्नोई समाज के बीच सलमान का विरोध जारी है. लॉरेंस के मुताबिक, उनके समाज में हिरण को भगवान समान मानते हैं. काले हिरण की पूजा होती है. जब सलमान का नाम काले हिरण शिकार केस में आया तो गैंगस्टर ने सलमान को धमकी देनी शुरू कर दी.

ऐसे चलता है गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का साम्राज्य
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई इस वक्त साबरमती सेंट्रल जेल के उच्च सुरक्षा वाले वार्ड में बंद है. लेकिन उसने अपना जाल बट्टा कुछ ऐसे फैलाया कि अब वो जेल के अंदर रहे या फिर बाहर, उसे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता. कहने का मतलब ये कि वो जेल में बैठे-बैठे ही बड़ी आसानी से जो चाहता है, वो करता है. जेल में बैठे-बैठे ही वो अपने दुश्मनों के नाम की सुपारी निकालता है और जेल में बैठे-बैठे ही करोड़ों की वसूली करता है. एनआईए की पूछताछ में उसने अपने काम करने की पूरी मॉडस ऑपरेंडी और उसका एक-एक सच खोल कर रख दिया था.

सिद्धू मूसेवाला की हत्या से कनेक्शन
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के कत्ल की साजिश की तफ्तीश में ये बात पहले ही साफ हो चुकी थी कि लॉरेंस बिश्नोई और उसके साथी गोल्डी बराड़ ने ही सिद्धू मूसेवाला का कत्ल करवाया था. लेकिन बाद में लॉरेंस ने पूछताछ में ये भी बताया कि इस काम के लिए उसने अपने साथी गोल्डी बराड़ को हवाला के जरिए पूरे 50 लाख रुपये भिजवाए थे और इन रुपयों का इस्तेमाल कत्ल की पूरी साजिश को अंजाम देने में किया गया. गोल्डी बराड़ पहले ही इस कत्ल की जिम्मेदारी खुद ले चुका है और तफ्तीश ये बात भी सामने आ चुकी है कि किस तरह से रेकी के लिए गुर्गों को जुटाने से लेकर शूटआउट के लिए शूटरों तक का इंतजाम उसने विदेश से बैठे-बैठे किया था.

Advertisements