Vayam Bharat

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बढ़ी सलमान खान की सिक्योरिटी, घर में लगे CCTV, 24 घंटे पुलिस तैनात

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से लगातार धमकी मिल रही है. हाल ही में सलमान के दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में हत्या कर दी गई थी. इसमें भी बिश्नोई गैंग का हाथ बताया गया है. ऐसे में अब सलमान खान की सिक्योरिटी में बदलवा कर दिए गए हैं. इसके अलावा उनके घर की सिक्योरिटी में भी बड़े बदलाव हुए हैं.

Advertisement

सलमान की सिक्योरिटी में हुए बदलाव

जानकारी के मुताबिक, सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट और बैंडस्टैंड के पास 50 से 60 पुलिसवालों को तैनात किया गया है. ये सभी साधारण कपड़ों में वहां मौजूद रहेंगे. ये सभी सलमान खान के घर के आसपास हो रही संदिग्ध घटनाओं और हलचल पर 24 घंटे नजर रखेंगे. इसके अलावा मुंबई पुलिस ने AI वाले हाई रेसोल्यूशन CCTV कैमरा भी इंस्टॉल किए हैं. इन कैमरा में फेस रिकॉग्निशन फीचर है, जिसका मतलब है कि ये रिकॉर्डिंग में आए व्यक्ति का चेहरा पहचान सकता है. अगर किसी का भी चेहरा इस कैमरा में तीन बार कैद होता है तो ये अलर्ट भेजेगा. इससे पता चलेगा कि कौन सलमान के घर के आसपास रेकी कर रहा है. ऐसे में मौके पर तैनात पुलिस शख्स की जांच करेगी और कुछ भी संदिग्ध गतिविधि देखने पर उसे पकड़ भी लेगी. ये कैमरा भी 24 घंटे काम करेगा.

सलमान खान के घर के बाहर की लोकेशन अब किसी पुलिस के बैरेक जैसी दिखती है. बिल्डिंग के बाहर चार लोकेशन पर अलग-अलग चौकियां बना डि गई है. एक बिल्डिंग के अंदर भी है. पुलिसवाले एम्फीथिएटर में तैनात किए गए हैं. गेट, गेट से कुछ मीटर दूर, गेट के अंदर भी पुलिस तैनात है. वहां आराम से छह यूनिफॉर्म वाले पुलिस अफसर और लेडी पुलिस तैनात हैं. साथ ही एक पुलिस वैन और दो पुलिस की जीप बांद्रा पुलिस, प्रोटेक्शन ब्रांड और कमांड सेंटर को रिपोर्ट कर रही हैं. बिल्डिंग में आने वाले हर शख्स का रिकॉर्ड भी बनाकर रखा जा रहा है. सभी के दस्तावेज चेक हो रहे हैं. किसी भी बाहर के शख्स को अंदर जाने की इजाजत नहीं है. साथ ही गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फैंस को इकट्ठा होने की इजाजत भी नहीं है.

सलमान के घर दिया जा रहा पहरा

सलमान खान को सरकार की तरफ से Y प्लस कैटेगरी में सिक्योरिटी कवर दिया गया है, जिसमें 8 से 10 पुलिसवाले शामिल हैं. इनमें से 4-5 पुलिसवाले ट्रेंड कमांडो हैं. उनेक साथ एक ऑफिसर और अन्य पुलिसकर्मी हैं. कुछ पुलिसवाले सलमान खान के साथ उनकी गाड़ी में ट्रैवल करते हैं. साथ ही अन्य पुलिस की गाड़ी में सलमान की गाड़ी के साथ जाते हैं. जब सलमान खान किसी दूसरे शहर काम से जाते हैं तो उस जगह की पुलिस को पहले से ही इस बात की जानकारी दी जाती है. पुलिस जाकर वेन्यू को सिक्योर करती है, साथ ही उस शहर की पुलिस भी एक्टर के शहर छोड़ने तक उसके साथ उनकी सुरक्षा के लिए तैनात रहती है. वहीं जब सलमान खान घर पर होते हैं तो यही Y प्लस सिक्योरिटी की टीम के पुलिसवाले उनके घर के गेट, एंट्री और एक्सिट पर पहरा देते हैं.

पुलिस से पड़ोसी हुए परेशान

गैलेक्सी अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर के मालिक सलमान खान हैं. वो फर्स्ट फ्लोर पर ही ज्यादातर रहते हैं. उनके घर में कोई गार्डन नहीं है. घर में एक बालकनी है, जिसमें सलमान के फर्स्ट फ्लोर वाले अपार्टमेंट से ही जाया जा सकता है. यही वो बालकनी है जहां बिश्नोई गैंग के लोगों ने गोलियां चलाई थीं. इंडिया टुडे/आजतक ने कुछ पुलिसकर्मियों से बातचीत की, जिसमें उन्होंने ऑफ रिकॉर्ड बताया कि बिल्डिंग में रहने वाले अन्य लोगों को 24 घंटे पुलिस की चेकिंग से दिक्कत है. उनके घर आने वाले लोगों को इसकी वजह से परेशानी झेलनी पड़ती है. बिल्डिंग में बनी दुकानों के मालिक भी इससे खुश नहीं है.

पुलिस के अलावा सलमान खान के पास अपनी पर्सनल सिक्योरिटी की टीम भी है. जब भी वो बाहर जाते हैं उनके साथ बॉडीगार्ड शेरा और उनकी टीम के 5 से 6 प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड भी जाते हैं. शेरा अपनी खुद की सिक्योरिटी कंपनी चलाते हैं. गैलेक्सी अपार्टमेंट के साथ-साथ सलमान खान के पनवेल स्थित फार्महाउस की भी सिक्योरिटी में इजाफा कर दिया गया है. फार्महाउस की रोड पर पुलिस कई बार लोगों को रोकती और चेक करती है. सलमान के स्टाफ से मंजूरी लेने के बाद भी किसी को अंदर जाने दिया जाता है. फार्महाउस के एरिया में भी CCTV लगाए गए हैं और पुलिस इलाके की पेट्रोलिंग भी कर रही है.

Advertisements