बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के फैंस के लिए गुड न्यूज है. ईद पर रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘सिकंदर’ की ओटीटी रिलीज डेट की एनाउंसमेंट हो गई है. ये फिल्म कल यानी 25 मई रविवार से ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है.
गौरतलब है कि ईद पर रिलीज हुई भाईजान की फिल्म को ना तो ऑडियंस का प्यार मिला और ना ही फिल्म क्रिटिक्स की तरफ से तारीफ हुई. इस फिल्म का नेट कलेक्शन मात्र 110 करोड़ रुपये रहा और वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने महज 184 करोड़ कलेक्शन किया. यानी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई.
घर बैठे देखिए सिकंदर
सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म सिंकदर अगर आपने नहीं देखी है तो अब आपका इंतजार खत्म होने वाला है. अब आप इस घर बैठे देख सकते हैं. ‘सिकंदर’ रविवार यानी 25 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आ रही है. नेटफ्लिक्स ने इसकी जानकारी पोस्ट कर दी है. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है ‘सुना है बहुत लोग सिकंदर का इंतजार कर रहे थे? सिकंदर आ गया है नेटफ्लिक्स पर राज करने…’.
ईद पर रिलीज हुई थी फिल्म
ईद पर रिलीज हुई इस फिल्म को लेकर ऐसा माना जा रहा था कि सुपरस्टार सलमान खान, डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदास की ‘सिकंदर’ से धमाकेदार वापसी करेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. फिल्म में सलमान खान और रश्मिका मंदाना के अलावा काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, सत्यराज और प्रतीक स्मिता पाटिल भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे.
पिछले 7 साल से हिट नहीं सलमान
बता दें कि सलमान खान पिछले 7 सालों से बॉलीवुड को एक बड़ी हिट फिल्म नहीं दे पाए हैं. उनकी पिछली ब्लॉकबस्टर ‘टाइगर जिंदा है’ थी जो 2017 में रिलीज हुई थी. इस बीच सलमान ने ‘भारत’, ‘दबंग 3’ और ‘टाइगर 3’ जैसी फिल्में जरूर की जो बॉक्स ऑफिस पर चलीं. लेकिन सलमान के स्टारडम के मुताबिक उनकी कमाई काफी कम थी. साथ ही उन फिल्मों का बजट भी काफी ज्यादा था. जिसके मुकाबले उसकी कमाई उतनी असरदार नजर नहीं आई. अब देखना होगा ‘सिकंदर’ नेटफ्लिक्स पर क्या कमाल करती है.