भीलवाड़ा में आपसी रंजिश में सैलून शॉप में तोड़फोड़:धारदार हथियार से किया हमला, गल्ले से कैश उड़ाया-बाइक भी तोड़ी

भीलवाड़ा में शॉप खोलने ओर बंद करवाने की रंजिश में एक युवक अपने कुछ साथियों के साथ एक शॉप में घुसकर दुकानदार से मारपीट कर दी। शॉप में तोड़फोड़ की। कैश उड़ा लिया। बदमाशों ने शॉप के बाहर खड़ी दुकानदार की बाइक को डैमेज कर दिया।

मारपीट में चोटिल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना को लेकर पीड़ित पक्ष की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामला शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार- सुभाषनगर इलाके में यूआईटी के सामने सैलून चलाने वाले सुरेश पुत्र घीसू सेन ने एक रिपोर्ट दी। इसमें उसने बताया कि गुरुवार देर शाम चपरासी कॉलोनी में रहने वाला राकेश सेन उसकी दुकान पर आया और उसके साथ मारपीट की। दुकान के फर्नीचर को भी तोड़ दिया। मारपीट में उसके कई जगह चोट आई।

राकेश ने दुकान में रखा 19700 कैश भी लूट लिया। जाते जाते शॉप के बाहर खड़ी बाइक भी डैमेज कर दी। राकेश लगातार उसे यहां से शॉप खाली करने के लिए धमका रहा है । 6 महीने पहले भी राकेश ने उसकी दुकान पर आकर उससे मारपीट की थी और उसका मोबाइल तोड़ दिया था।

इसके बाद से राकेश लगातार उसे दुकान हटाने के लिए धमका रहा है। कल रात को भी ये अपने दोस्तों के साथ आया ओर मारपीट की।फिलहाल चोटिल राकेश को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई वहीं सुभाष नगर थाना पुलिस में सुरेश की रिपोर्ट के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच की जा रही है।

Advertisements