सलूंबर MLA-हाईवे ठीक नहीं करते तो टोल प्लाजा बंद करो:एक्सईन को फोन पर कहा-सड़क की कंडीशन ऐसी हो गई बाइक वाले तो मर ही जाएंगे

सलूंबर की भाजपा विधायक शांता मीणा ने नेशनल हाईवे के एक्सईन को कहा कि अगर आप सड़क ठीक नहीं कर सकते हैं तो आप टोल प्लाजा बंद कर दीजिए और जनता की जेब से पैसा लेना बंद कर दीजिए। विधायक ने कहा कि उदयपुर से जयसमंद होकर सलूंबर तक का हाईवे जगह-जगह से टूटा हुआ है और कोई सुध नहीं ले रहा है।

इस हाइवे की स्थिति से जनता में नाराजगी होने, कई शिकायतें मिलने और इस मार्ग से गुजरने के दौरान टूटे हाईवे को विधायक रोज देख रही हैं, लेकिन विभाग ने इसे ठीक नहीं किया। इस बीच विधायक शांता मीणा ने बांसवाड़ा में नेशनल हाइवे के एक्सईएन लालचंद वर्मा को फोन कर कहा कि आप लोग कर क्या रहे हैं।

विधायक ने नाराजगी जताते हुए उनको कहा कि पूरी सड़क टूटी हुई है। इस सड़क पर बाइक पर जाने वाला तो मर ही जाए ऐसी स्थिति है। उन्होंने कहा कि बांसवाड़ा का यह एक मात्र रास्ता है तो यहां ट्रैफिक भी बहुत रहता है और सड़क की इतनी खराब हालत है।

विधायक ने पूछा कि इसका जिम्मेदार कौन है, जिम्मेदारी निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि दो टोल लगा रखे हैं, सड़क ठीक नहीं कर सकते हैं तो दोनों को बंद कर दीजिए, जनता से रुपए क्यों ले रहे हो। उल्लेखनीय है कि उदयपुर-सलूंबर-बांसवाड़ा मेगा हाईवे की उदयपुर से जयसमंद होकर सलूंबर तक बदहाल स्थिति है। इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं। छात्र, मरीज, व्यापारी और ग्रामीण इसी सड़क से आवाजाही करते हैं, लेकिन सड़क की हालत ऐसी है कि कोई भी सफर मौत को दावत देने जैसा हो गया है।

उदयपुर से सलूंबर तक 70 किलोमीटर के बीच सड़क डेमेज है। जयसमंद स्टेट मेगा हाईवे पर ओड़ा से आगे सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं। इससे वाहन चालकों सहित राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 45 किलोमीटर के अंतराल में दो जगह टोल वसूली की जा रही है फिर भी जिम्मेदार गंभीर नहीं हैं।

इस मार्ग पर उदयपुर, जयसमंद, सलूंबर, झल्लारा, आसपुर, पालोदा, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, सागवाड़ा धरियावद, प्रतापगढ़, मध्यप्रदेश व गुजरात सहित अन्य स्थानों के लिए दिन में हजारों वाहनों की आवाजाही रहती है।

इस रोड पर एक टोल उदयपुर से डाकनकोटड़ा के बीच तो दूसरा टोल प्लाजा आगे खेराड़ के पास है यानी कि 45 किलोमीटर के दायरे में दो जगहों पर वाहनों से टोल वसूला जा रहा है। फिर भी समस्या को लेकर जिम्मेदार गंभीर नहीं है।

Advertisements