साहब को दंडवत प्रणाम! जब कलेक्टर के पास इस तरह पहुंचा दिव्यांग फरियादी, देख खड़े हो गए महोदय

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में एक दिव्यांग व्यक्ति अपनी समस्या हल नहीं होने पर प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान आकर्षण करने के लिए दंडवत प्रणाम करते हुए अंदर पहुंचा. दिव्यांग का आरोप है कि उसके कुछ दबंग रिश्तेदारों ने पत्नी-बच्चों सहित उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. खास बात यह है कि दिव्यांग ने एसपी ऑफिस से लेकर कलेक्ट्रेट ऑफिस में कई बार शिकायत की है लेकिन उसकी कोई भी सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में वह एक बार फिर अपनी गुहार लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचा है. दिव्यांग ने न्याय नहीं मिलने पर भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी है और भितरवार के एसडीओपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Advertisement

कलेक्ट्रेट कार्यालय में अपनी परेशानी लेकर अधिकारियों के सामने दंडवत प्रणाम करता हुआ यह दिव्यांग भितरवार तहसील के एक गांव का रहने वाला है. दिव्यांग का आरोप है कि उसकी चचेरी बहन के बेटे अनिल और सुनील दोनों ही रेत का करोबार करते हैं. जिनकी शिकायत करना उसे भारी पड़ गया. इसके बाद उसके दबंग रिश्तेदारों ने उसे घर से निकाल दिया और उसकी पत्नी के साथ बलात्कार भी किया है. अब उनकी गंदी नजर उसकी मासूम बेटी पर है.

भितरवार पुलिस और SDOP से भी दिव्यांग ने कई बार शिकायत की लेकिन SDOP आरोपियों का बचाव कर रहे हैं. इसके बाद उसने एसपी, कलेक्टर समेत कई अधिकारियों को शिकायती आवेदन दिया लेकिन कोई निराकरण नहीं हुआ. दिव्यांग का आरोप है कि ना तो उसे उसका घर उसे वापस मिला है और ना ही आरोपियों पर कोई पुलिस कार्रवाई की गई है. ऐसे में अगर उसे जल्द न्याय नहीं मिला तो वह सबसे पहले 17 जून को कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल करेगा और फिर भी प्रशासन ने न्याय नहीं किया तो फिर वह भोपाल सीएम हाउस के बाहर अपनी भूख हड़ताल जारी रखेगा.

दिव्यांग की इस समस्या के मामले को लेकर SDM नरेश बाबू गुप्ता ने बताया कि यह बात सही है कि एक दिव्यांग जनसुनवाई में आया था. जिसने एक रेवेन्यू से संबंधित आवदेन दिया है. हो सकता है कि उसी मामले में कोई पुलिस केस भी हो लेकिन हमारे द्वारा इस पूरे मामले को लेकर जांच पड़ताल की जाएगी. जो भी घटना जांच में सामने आएगी उसको लेकर विधिवत कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements