उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में अपर जिलाधिकारी ने आधा दर्जन बच्चों का स्कूल में एडमिशन करवाया. इस दौरान एडीएम बच्चों के अपनी गाड़ी में बैठकर ही स्कूल ले गए थे. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एडीएम की गाड़ी से चार बच्चे उतारते हुए नजर आ रहे हैं. इस मामले की अब पूरे इलाके में खूब चर्चा हो रही है. सभी की इस पहल की गांव के लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. साथ ही दाखिला दिलाने पर बच्चों के माता-पिता अधिकारी का धन्यवाद कर रहे हैं.
शाहजहांपुर में तैनात अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरविंद कुमार गोद लिए पी.एम श्री कंपोजिट स्कूल धनौरा, ब्लॉक ददरौल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान एडीएम ने स्कूल में बच्चों की संख्या में कम पाई. स्कूल में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए एडीएम अरविंद खुद एक गांव में गरीब और बेसहारा परिवारों के पास पहुंच गए. इसके बाद उन्होंने बच्चों के परिवारजनों से मिलकर सरकार और शासन की ओर से चलाई जाने वाली महत्वाकांक्षी योजना, सर्व शिक्षा अभियान और स्कूल चलो अभियान की जानकारी दी.
ADM ने दी स्कूल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी
एडीएम अरविंद ने बच्चों के परिवारों को बताया कि इन योजनाओं के तहत छात्रों को ड्रेस, जूता मोजा, बैग और स्टेशनरी हेतु एक निश्चित धनराशि बैंक अकाउंट में भेजी जाती है. साथ ही मिड-डे मील, बच्चों के लिए फ्री शिक्षा, नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, स्मार्ट क्लॉस, नवाचार, कंप्यूटर लैब और खेल-खेल में सीखना आदि के बारे में विस्तार से बताया. यह सारी बातें सुनकर गांव वाले और बच्चों के अभिभावक बहुत प्रभावित हुए और फिर वह अपने बच्चों का एडमिशन कराने को तैयार हो गए.
सरकारी गाड़ी में बैठकर स्कूल ले गए
एडीएम ने करन, जितिन सिंह, अनन्या, साक्षी वर्मा, श्रवण वर्मा और सुरजीत नाम के बच्चों का एडमिशन करवाया है. बच्चों की हौसला अफजाई करने के लिए अपर जिलाधिकारी ने सभी बच्चों को अपनी सरकारी गाड़ी में बैठाकर स्कूल ले गए थे, जहां उनका एडमिशन हुआ है. ADM की बातों से गांव वाले बहुत ही प्रभावित हुए और शत प्रतिशत एडमिशन कराने का आश्वासन दिया.