पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के आतंकी हाशिम मूसा को भारतीय सेना ने सोमवार को श्रीनगर के लिडवास इलाके मार गिराया. सेना की इस कार्रवाई पर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लेफ्टिनेंट नरवाल के पिता का बयान आया है. उन्होंने कहा कि वह रक्षा बलों को सलाम करते हैं, क्योंकि इस भयावह हमले का मास्टरमाइंड श्रीनगर के बाहरी इलाके में मारे गए तीन आतंकवादियों में शामिल था.
यह कोई आसान काम नहीं: राजेश नरवाल
लेफ्टिनेंट नरवाल के पिता राजेश नरवाल ने करनाल में मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं सेना, हमारे अर्धसैनिक बलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों को उनकी बहादुरी के लिए सलाम करना चाहता हूं. जिस तरह से उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए उन्हें मार गिराया, वह कोई आसान काम नहीं है. मैं उनकी बहादुरी के लिए उन्हें सलाम करता हूं. इसके लिए उन्हें सम्मानित किया जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि शुरू से ही वह हमले में पाकिस्तान का हाथ होने की बात करते रहे हैं. यह कार्रवाई हमारे बलों के लिए एक बड़ी सफलता है. मैंने पहले भी कहा था कि हमारे जवान एक दिन उन्हें मार गिराएंगे.
मई में ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजेश नरवाल ने भारत की प्रतिक्रिया की सराहना की थी और कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने एक कड़ा संदेश दिया है. अब 22 अप्रैल के हमले के साजिशकर्ता भविष्य में ऐसे हमले दोहराने से पहले “सौ बार सोचेंगे”.
आपको बता दें कि पहलगाम हमले से कुछ दिन पहले ही विवाहित, भारतीय नौसेना अधिकारी विनय नरवाल (26) अपनी पत्नी हिमांशी के साथ दक्षिण कश्मीर के पहलगाम शहर में हनीमून पर थे. इसी दौरान आतंकवादियों ने उन्हें बिल्कुल नजदीक से गोली मार दी. इस आतंकी हमले में 25 अन्य लोग, जिनमें ज़्यादातर पर्यटक थे, मारे गए थे.
‘ऑपरेशन महादेव’ में मारा गया आतंकी हाशिम मूसा
सोमवार को सेना के पैरा कमांडो ने कश्मीर में श्रीनगर के बाहरी इलाके में एक जंगल में हुई मुठभेड़ में पहलगाम आतंकी हमले के कथित मास्टरमाइंड और उसके दो साथियों को मार गिराया. सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने के कुछ इनपुट मिले थे. जिसके बाद सुरक्षा बलों ने ‘ऑपरेशन महादेव’ नाम ऑपरेशन शुरू किया और मुठभेड़ के बाद हाशिम मूसा समेत तीन आतंकियों को मार गिराया.
इस कार्रवाई में मारे गए अन्य आतंकवादियों की पहचान जिबरान – जो कथित तौर पर पिछले साल सोनमर्ग सुरंग हमले में शामिल था – और हमजा अफगानी के रूप में हुई है.
इंदौर के परिवार ने भी जताई खुशी
पहलगाम आतंकी हमले में इंदौर निवासी सुशील नथानिएल (58) को भी आतंकियों ने मार दिया था. वहीं, अब जब सुरक्षा बलों ने इस हमले के मास्टरमाइंड मूसा को मार गिराया है, तब सुशील के भाई का भी बयान आया है. उनके छोटे भाई विकास कुमरावत ने आतंकी मास्टरमाइंड के मारे जाने पर खुशी जताई.
कुमरावत ने कहा कि हम लंबे समय से सोच रहे थे कि पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादी अभी तक पकड़े क्यों नहीं गए? सेना द्वारा इस हमले के मास्टरमाइंड को मार गिराए जाने की खबर से हम बेहद खुश और राहत महसूस कर रहे हैं. यह कार्रवाई हमारी सरकार और सेना की एक विशेष उपलब्धि है.