हरदोई : जिले में नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि विशाल जायसवाल के करीबी ताजुद्दीन उर्फ शानू को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी, गोली लगने के बाद भी शानू ने बाइक नहीं रोकी और खुद बाइक चलाकर पेट्रोल पंप पहुंचा व साथियों को सूचना दी.
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में रविवार रात मल्लावां क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात हुई, जहां नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि विशाल जायसवाल के करीबी ताजुद्दीन उर्फ शानू को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी.लेकिन इस हमले के बाद जो हुआ, वो शानू की जिंदा जिगर और हिम्मत की मिसाल बन गया.
दरअसल, गर्दन में गोली लगने के बावजूद शानू बाइक चलाते हुए पेट्रोल पंप तक खुद पहुंचा और साथियों को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी। पूरा दृश्य पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गया.
फिलहाल घायल शानू को लखनऊ रेफर किया गया है और उसकी हालत स्थिर है, पूरे वाकये का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद लोग घायल युवक की दिलेरी देखकर अचंभित हैं.वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार मल्लावां नगर पालिका पूर्व चेयरमैन के प्रतिनिधि विशाल जायसवाल के करीबी ताजुद्दीन उर्फ शानू को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी, लेकिन गोली लगने के बावजूद शानू ने न तो होश खोया, न हिम्मत.घायल हालत में वो बाइक चलाकर पास के पेट्रोल पंप तक पहुंचा.
रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों में गोली की आवाज और उनकी हालत कैद हो गई.पेट्रोल पंप पर पहुंचकर शानू ने अपने साथियों को फोन किया और फिर स्थानीय लोग उन्हें सीएचसी मल्लावां लेकर पहुंचे.
प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत होने के कारण सानू को लखनऊ रेफर कर दिया गया. फिलहाल पुलिस को इस मामले में तहरीर का इंतजार है.फिर भी पुलिस घटना की जांच में जुटी है, लेकिन शानू की हिम्मत लोगों को हैरान कर रही है.
सीओ बिलग्राम रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि रविवार रात्रि को थाना मल्लावां पर एक युवक शानू के गोली लगने से घायल होने की सूचना प्राप्त हुई, प्राप्त सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची.युवक को बेहतर इलाज हेतु लखनऊ ले जाया गया, डॉक्टर द्वारा उसकी स्थिति को बेहतर बताया गया है। घटना की जांच हेतु चार टीमों का गठन किया गया है, घटना की परिस्थितियों की गहनता से जांच की जा रही है.