कुरान जलाकर विवादों में रहे सलवान मोमिका की स्वीडन में गोली मारकर हत्या, हमले के समय टिकटॉक पर था लाइव 

स्वीडन में मस्जिद के सामने कुरान जलाने वाले प्रदर्शनकारी सलवान मोमिका की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. सलवान ने 2023 में कुरान की प्रतियां जलाई थी, जिसके बाद कई मुस्लिम देशों ने उनकी आलोचना की थी.

रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावर ने स्टॉकहोम में मोमिका के घर में घुसकर उसे गोली मार दी. हमले के समय वह टिकटॉक पर लाइव था.

इराकी मूल के ईसाई सलवान मोमिका को इस्लाम के विरोध में कुरान जलाने के मामले में गुरुवार को अदालत के सामने पेश होना था. लेकिन उनकी मौत की खबर के बाद स्टॉकहोम कोर्ट ने सुनवाई स्थगित कर दी.

स्वीडन की अदालत में मोमिका और एक अन्य शख्स सलवान नजीम पर एक विशेष धर्म के खिलाफ नफरत फैलाने का आरोप लगा था. प्रॉसिक्यूटर्स ने कहा कि दो लोगों ने स्टॉकहोम की मस्जिद के बाहर कुरान जलाई और मुस्लिम धर्म के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की.

सलवान मोमिका ने क्यों जलाई थी कुरान?

सलवान मोमिका ने कहा था कि वह इस्लाम के खिलाफ प्रदर्शन करना चाहता था और उसने कुरान जलाने की इजाजत देने की मांग की थी. इसके बाद स्वीडन पुलिस ने एक दिन के लिए उन्हें इस्लाम के खिलाफ प्रदर्शन करने की मंजूरी दी थी.

2023 में कुरान जलाने की मंजूरी मिलने के बाद मोमिका ने कहा था कि हम कुरान की प्रति जलाने जा रहे हैं. हम कहना चाहते हैं कि स्वीडन अब भी समय है, जाग जाओ. यह लोकतंत्र हैं. हम मुस्लिमों के खिलाफ नहीं है लेकिन हम उनके विचारों और मान्यताओं के खिलाफ हैं. मुस्लिम धर्म का बहुत नकारात्मक असर पड़ा है और इसे दुनियाभर में बैन किया जाना चाहिए.

Advertisements
Advertisement