समाजवादी पार्टी की पीडीए पाठशाला की राजनीति: शासन ने किया खत्म… गाजीपुर में कुल 104 विद्यालयों की पेयरिंग

प्रदेश में कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालय जिसको लेकर पूरे प्रदेश में जमकर समाजवादी पार्टी की तरफ से राजनीति की गई और गरीब और वंचित वर्ग के छात्रों को पढ़ाई से दूर करने का आरोप लगाते हुए पीडीए पाठशाला भी शुरू की गई लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार के एक फैसले से जहां राजनीति शुरू हुई. वहीं दूसरे फैसले से उस राजनीति का अचानक से खत्म भी हो गया. क्योंकि प्रदेश में जितने भी विद्यालय को मर्ज किया गया था अब मर्ज करने के बाद जो भी विद्यालय के भवन खाली हुए उन अधिकतर भवनों में प्री प्राइमरी स्कूल यानी की बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के द्वारा बाल वाटिका का संचालन शुरू कर दिया गया.

गाजीपुर की बात करें तो गाजीपुर में कुल 104 विद्यालयों का पेयरिंग किया गया जिसमें से 88 विद्यालयों में 15 अगस्त से बाल वाटिका का संचालन शुरू कर दिया गया जिसमें अब प्री प्राइमरी स्तर की शिक्षा बच्चों को दी जाएगी.

बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि जनपद में सभी मानकों को ध्यान में रखते हुए 50 से कम छात्र संख्या वालों के साथ ही एक किलोमीटर की दूरी के विद्यालयों में पेयरिंग किया गया है और जो भी पेयरिंग में विद्यालय खाली हुए हैं उन्हें अब बंद नहीं किया जा रहा है बल्कि अब इसमें प्री प्राइमरी के शिक्षा आईसीडीएस के माध्यम से दिया जाएगा। जिसके तहत 15 अगस्त से ही उन विद्यालयों पर बाल वाटिका का संचालन करते हुए प्री प्राइमरी शिक्षा की शुरुआत कर दी गई है.

उन्होंने बताया कि इस योजना में उन विद्यालयों को लिया गया है जिनकी संख्या न्यून थी और ऐसे में 1 किलोमीटर के अंदर के विद्यालय में उन्हें शिफ्ट किया गया है और अब आने वाले दिनों में अब सभी विद्यालय सभी संसाधनों से पूर्ण होगी क्योंकि अब विद्यालय में छात्र संख्या के साथ ही साथ अध्यापक प्रिंसिपल शिक्षा मित्र अनुदेशक आदि की संख्या भी बढ़ जाएगी साथ ही उनकी मिलने वाली सुविधाएं भी बढ़ जाएंगे. उन्होंने बताया कि इससे विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता के साथी सभी संसाधनों का बेहतर तरीके से अब आगे उपयोग किया जा सकता है और अब वह उनकी पढ़ाई अलग-अलग कक्षाओं के हिसाब से टाइम टेबल के अनुसार भी शुरू हो जाएगी साथी उन्हें एक्टिविटी का भी समय मिलेगा.

 

Advertisements
Advertisement