बिहार समस्तीपुर से पंकज बाबा की रिपोर्ट: जिले के बिथान प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सलहा बुजुर्ग गांव में देर शाम शौचालय का टंकी साफ करने के दौरान एक ही परिवार के तीन लोग हो गए बेहोश. परिजनों ने आनन फानन में तीनों को बेहोशी की स्थिति में PHC में कराया भर्ती. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने गंभीर स्थिति देखते हुए तीनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया. जहां रास्ते में ही तीनों की हो गई मौत.
बताया गया हैं कि मृतक एक ही परिवार के हैं जिनमें भानू साह के 42 वर्षीय पुत्र राम उमेश साह, भानू साह के 38 वर्षीय पुत्र दयाराम साह एवं दयाराम साह के 15 वर्षीय पुत्र राधेश्याम कुमार शामिल हैं। PHC के डाॅ. राज कुमार ठाकुर ने बताया है कि तीनों की हालत बेहद गंभीर थी। जिसके कारण रेफर कर दिया गया था. वहीं इस संबंध में थाना के एक ASI जितेंद्र कुमार ने बताया है कि सलाह बुजुर्ग से सूचना मिली की तीन आदमी शौचालय की टंकी में गिर गया है। उक्त सूचना के आधार पर तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो ग्रामीणों की मदद से उसे निकाला जा रहा था.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
टंकी से पानी का रिसाव होने की वजह से उसे ठीक करने के लिए नीचे उतरा तभी एक व्यक्ति नीचे फंस गया. जिसे बचाने के लिए दूसरा भी उतरा वह भी फंस गया, फिर तीसरा पहले वाले दोनों को निकालने के लिए गया वह भी फंस गया. हालांकि ग्रामीणों की मदद से तीनों को बाहर निकल लिया गया है. लेकिन तबतक कभी देर हो गई, एक ही परिवार के तीनों की मौत हो गई, वहीं इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में शौक की लहर दौड़ पड़ी, मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हैं.