समस्तीपुर: 38 पर्यवेक्षक और 106 टीमें पोलियो खुराक के लिए घर-घर जाएंगी, 12 से 16 अक्टूबर तक चलेगा अभियान

समस्तीपुर: जिले के सिंघिया प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में बीडीओ विवेक रंजन की अध्यक्षता में आगामी  12 अक्टूबर 2025 से 16 अक्टूबर 2025 तक होने वाले पोलियो अनुराष्ट्रीय टीकाकरण दिवस एवं नियमित टीकाकरण के सफल संचालन हेतु प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की अहम बैठक आयोजित की गई.

इस बैठक के दौरान सिंघिया CHC के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एम एम अंसारी द्वारा बताया गया हैं कि इस अभियान के लिए प्रखंड क्षेत्र में कुल 106 दलो एवं 38 पर्यवेक्षको द्वारा कुल 38292 घरो का भ्रमण कर जन्म से 5 बर्ष के आयु के 38839 बच्चो को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारियों में जुट गई हैं.

लक्ष्य को 100 प्रतिशत पूरा करने के लिए सिंघिया CHC में कार्यरत सभी कर्मी अपने अपने क्षेत्र में कार्य के लिए जुट गए हैं. वहीं इस संबंध में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रभात प्रसुन द्वारा प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी गई और नियमित टीकाकरण में कम कवरेज वाले स्वास्थ्य उप केंद्र का सघन पर्यवेक्षण करने का निर्णय लिया गया.

मौके डब्ल्यू॰ एच॰ ओ॰ के मॉनिटर ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा ,यूनिसेफ के बी एम सी समरजीत सिंह, महिला पर्यवेक्षिका मिथिलेश कुमारी, सुनीता कुमारी आदि शामिल हुए.

Advertisements
Advertisement