बिहार समस्तीपुर : जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू काॅलोनी धरमपुर में सोमवार की रात कुछ युवकों ने एक परिवार के सभी लोगों पर किए जानलेवा हमला.जिसमें एक बच्चा, महिला सहित 6 लोगों को किया घायल.जमकर हुई मारपीट में घायलों की पहचान मोo. सब्बीर, मोo. सद्दाम आलम, मोo. सज्जाद आलम, शाहजहां खातुन, साबरा खातुन एवं 8 वर्षीय आर्यन के रूप में की गई है.
स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों के इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर में भर्ती कराया गया है। जहां सभी घायलों का इलाज ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के द्वारा की जा रही हैं.
वहीं सदर अस्पताल में इलाज करा रहे घायल मोo सज्जाद आलम ने बताया लगभग 8:30 बजे के आसपास घर के पड़ोसी लगभग आधा दर्जन युवक व महिला ने बिना किसी कारण ही मेरे घर में घुसकर सभी लोगों पर राॅड, लाठी डंडे,हाॅकी स्कीट एवं चाकू से हमला कर दिया.चाकू लगने से घर की एक महिला शाहजहां खातुन गंभीर रूप से घायल हो गयी.
वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डायल 112 की टीम ने घायलों से पूछताछ भी किया है.