बिहार समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत इलमासनगर खैरी मोड़ के पास बुधवार की देर शाम 2 बाइकों के बीच आमने सामने टक्कर में एक युवक की हुई मौत. वहीं दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से हुए घायल. उक्त सड़क दुर्घटना में मृतक की पहचान खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शोभन बड़गांव गांव निवासी राजू कुमार के रूप में की गई है.
वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची खानपुर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है. वहीं मौके पर पहुंचे मृतक के चचेरे भाई ऋषि कुमार ने बताया हैं कि भाई राजू की शादी समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सातनपुर गांव में इसी महीने होना तय हुआ था. गुरुवार को तिलक समारोह का आयोजन था. रोते बिलखते हुए बताया हैं कि तिलक को लेकर ही कुछ सामान की खरीदारी करने के लिए वह इलमास नगर चौक पर जा रहा था. इसी दौरान सामने से आ रही एक बाइक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई. घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया.
सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल अवस्था में राजू को खानपुर पीएचसी ले गए. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं एक अन्य जख्मी का इलाज PHC में चल रहा है. बाद में परिवार के लोगों ने घटना की जानकारी खानपुर पुलिस को दी. परिजनों ने बताया हैं कि मृतक युवक घर का इकलौता चिराग था। वह पंजाब में रहकर मजदूरी का काम करता था। तिलक समारोह को लेकर ही एक सप्ताह पहले वह पंजाब से खानपुर अपने घर पहुंचा था.
वहीं इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, इस घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ अस्पताल परिसर में ही जुट गई.