समस्तीपुर: दूध टैंकर ने एक किसान को थाना के पास कुचला, किसान की हुई मौत

बिहार: समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में शनिवार की देर शाम दूध टैंकर और बाइक के बीच हुई जोरदार टक्कर.

Advertisement

वहीं इस भीषण टक्कर बाइक सवार किसान की हुई मौत, मृतक की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के ही उदापट्टी गांव वार्ड संख्या-9 निवासी मधु कांत झा के 40 वर्षीय पुत्र हरे राम झा के रूप में की गई है, वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मुसरीघरारी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है.

बताया गया है कि, मृतक हरे राम झा मुसरीघरारी चौक से अपने पशु के लिए चोकर लेकर अपनी बाइक से उदापट्टी गांव जा रहे थे। इसी बीच बाबा धर्म कांटा के पास पटोरी की ओर से आ रही तेज रफ्तार दूध टैंकर ने सामने से बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी.

बताते चलें कि, यह घटना मुसरीघरारी-पटोरी मार्ग पर मुसरीघरारी थाने से महज कुछ ही दूर पर हुई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि, इस हादसे के बाद हरे राम झा घायल हो गए. इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने हरे राम झा को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही मुसरीधरारी थाने की पुलिस भी सदर अस्पताल पहुंची. इधर मुसरीघरारी थाना अध्यक्ष फैजुल अंसारी ने बताया है कि दूध टैंकर से ठोकर लगने की बात बताई जा रही है। घटना के बाद दूध टैंकर का चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया.

घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Advertisements