समस्तीपुर: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत जितवारपुर चौक स्थित कृष्णा हाई स्कूल के सामने गुरुवार की शाम हाट में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह घटना लगभग पौने 7 बजे हुई. वहीं मृतक की पहचान जितवारपुर हसनपुर निवासी रामानंद राय के पुत्र सुमित कुमार उर्फ महाकाल के रूप में की गई हैं. स्थानीय सूत्रों द्वारा बताया गया कि वह बाइक से सब्जी खरीदने अपने एक पड़ोसी युवक के साथ पहुंचा था. वह बाइक लगाकर हाट में खड़ा था.
इसी दौरान दो की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने उसे निशाना बनाते हुए गोली मार दिया, वहीं गोली चलने की आवाज सुनते ही हाट में भगदड़ मच गई. सभी सब्जी विक्रेता और ग्राहक आनन-फानन में इधर-उधर भागने लगें. वहीं गोली लगते ही युवक मौके पर ही गिर गया. इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने आनन-फानन में उसे इलाज को लेकर सदर अस्पताल लेकर पहुंची. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बताया गया कि घटना के बाद में अपराधी पैदल ही प्रखंड कार्यालय की तरफ भाग निकले. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष अजित प्रसाद सिंह, नगर प्रभारी थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह समेत पुलिस टीम सदर अस्पताल पहुंची. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मृतक सुमित के परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे. बताया कि वह घर से सब्जी लेने को निकला था. इसी दौरान उन्हें गोली मारे जाने की सूचना मिली. मौत की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.
वहीं इस घटना के संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया है कि शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. अपराधियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही अपराध करने वाले को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.