समस्तीपुर: हसनपुर में रेलवे भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, विरोध के बावजूद हटाई गईं सैकड़ों दुकानें

समस्तीपुर: जिले के हसनपुर में रेलवे प्रशासन ने पश्चिमी ढाला से लेकर मछुआ पट्टी और स्टेशन रोड तक अतिक्रमित रेलवे भूमि को खाली करवा लिया है. यह कार्रवाई आज सुबह से ही मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में शुरू हुई, जिसमें रेल प्रशासन और हसनपुर थाना की पुलिस ने मिलकर रेलवे की खाली ज़मीन पर बनाए गए सैकड़ों अतिक्रमित दुकानों और झोपड़ियों को हटाया.

रेलवे भूमि पर लंबे समय से अतिक्रमण किए गए थे, जिनमें दलित और अन्य समुदायों के लोग भी शामिल थे, जिन्होंने मछुआ पट्टी इलाके में झोपड़ी नुमा घर और दुकानें बना रखी थीं. जब रेलवे अधिकारी और जेसीबी से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई, तो इस पर अतिक्रमणकारियों द्वारा प्रशासन का विरोध किया गया.हालांकि, प्रशासन ने इस विरोध को नजरअंदाज करते हुए अतिक्रमणकारियों से जमीन को खाली करवाने में सफलता प्राप्त की.

 

इस कार्रवाई के दौरान हसनपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष रमेश कुमार सहित दर्जनों पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे, जो शांति व्यवस्था बनाए रखने में जुटे रहे. रेल प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में रेलवे भूमि पर फिर से अतिक्रमण किया जाता है, तो उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

रेलवे भूमि से अतिक्रमण हटाने के इस प्रयास को स्थानीय अधिकारियों द्वारा सही कदम बताया जा रहा है, ताकि रेलवे की खाली भूमि का सही उपयोग हो सके और यात्री सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. हालांकि, अतिक्रमणकारियों के विरोध और विरोध प्रदर्शनों को लेकर पुलिस प्रशासन को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा.

Advertisements
Advertisement