Left Banner
Right Banner

समस्तीपुर: पत्नी से विवाद के बाद पति ने जहर खाकर की खुदकुशी, दो साल पहले हुई थी शादी

समस्तीपुर: जिले के पटोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मपुर बांदे गांव में एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान गांव के निवासी कैलाश सिंह के पुत्र चिंटू कुमार उर्फ भोला के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि चिंटू ने करीब दो साल पहले शाहपुर उंडी गांव की एक लड़की से अंतर्जातीय प्रेम विवाह किया था.

जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात चिंटू का अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इसी विवाद के बाद उसने जहर खा लिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

मृतक के भाई ने बताया कि शादी के शुरुआती दिनों में सब कुछ सामान्य था, लेकिन बीते कुछ महीनों से आर्थिक तंगी के चलते पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होने लगे थे. बीते सप्ताह इसी विवाद को लेकर उसकी पत्नी अपने मायके चली गई थी. पत्नी को मनाने के लिए चिंटू सोमवार को ससुराल गया था, लेकिन वहां भी दोनों के बीच कहासुनी हो गई. भाई का आरोप है कि ससुरालवालों ने चिंटू को बेइज्जत कर घर से निकाल दिया.

देर शाम चिंटू घर लौटा और बेहद मायूस नजर आ रहा था. परिजनों के अनुसार, रात में उसने जहर खा लिया. मंगलवार की सुबह जब काफी देर तक उसका कमरा नहीं खुला तो परिजन उसे देखने पहुंचे, जहां वह मृत अवस्था में मिला.

मृतक के भाई ने यह भी बताया कि चिंटू की शादी को दो साल हो चुके थे, लेकिन दंपति की अभी तक कोई संतान नहीं थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement