Left Banner
Right Banner

समस्तीपुर: प्रयागराज महाकुंभ में कुचले जाने से वृद्ध महिला की मौत, ग्रामीणों से चंदा लेकर घर लाया गया शव

समस्तीपुर : जिले के सिंघिया प्रखंड क्षेत्र के महरा पंचायत स्थित लहरगछिया गांव के एक 62 वर्षीय वृद्ध महिला को उतर प्रदेश की प्रयागराज के महाकुंभ में संगम स्नान करना बहुत महंगा पड़ गया है. यह महिला अनिता देवी थी जो काफी गरीब थी, जिनका 2 पुत्र है उसमें से एक बड़ा पुत्र तुलसी दास दिव्यांग है और छोटा पुत्र लक्ष्मी दास है जो अनिता देवी के साथ समस्तीपुर से ट्रेन से प्रयागराज गई उसके साथ दो छोटी बच्ची भी गई थीं.

 

मृतक के पुत्र और परिजन ने बताया की संगम स्नान करने के बाद मेरी मां वही घाट पर बैठी हुई थी. उसी समय कुछ भीड़ के द्वारा कुचल दिया. जिससे छाती की हड्डी टूट गई और उसे वहां मौजूद लोगों और प्रशासन की देखरेख में अस्पताल में एडमिट किया गया. लेकिन उनकी जिंदगी नहीं बच पाई. किसी तरह उसका बॉडी प्राइवेट एंबुलेंस से 28 हजार रुपये में अपने घर लाया गया.

 

गरीबी के कारण ग्रामीणों और मुखिया के द्वारा आपस में चंदा वसूल कर समस्तीपुर: प्रयागराज महाकुंभ में कुचले जाने से वृद्ध महिला की मौत, ग्रामीणों से चंदा लेकर घर लाया शव एम्बुलेंस वाले को भाड़ा दिया. उक्त घटना पर ग्रामीण लोग मुखिया प्रतिनीति राम सागर यादव सहित सैकड़ों लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया, वहीं सिंघिया प्रखंड के जनप्रतिनिधियों ने बिहार सरकार और यूपी के योगी सरकार से आर्थिक मदद करने की मांग किया है.

Advertisements
Advertisement