समस्तीपुर: विभूतिपुर में श्रम विभाग की बड़ी कार्रवाई, 3 बाल मजदूर कराए गए मुक्त!

बिहार समस्तीपुर के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में श्रम विभाग की टीम ने अलग-अलग प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर तीन नाबालिग बाल मजदूरों को मुक्त कराया.

Advertisement1

वहीं इस कार्रवाई के दौरान विभाग ने संबंधित प्रतिष्ठानों के संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज कराने के निर्देश भी दिए गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, श्रम विभाग की टीम ने साखमोहन स्थित गोलू रेस्टोरेंट एंड केक शॉप, देसरी स्थित फूड सिलेक्शन ढाबा और राजा ऑटो सर्विस सेंटर पर छापेमारी की.

इसी दौरान तीन बाल मजदूरों को काम करते हुए पाया गया, जिन्हें मुक्त कर सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। श्रम विभाग ने स्पष्ट किया कि बाल मजदूरी कानून का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुक्त कराए गए बच्चों को चाइल्डलाइन व समाज कल्याण विभाग के सहयोग से आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

अधिकारियों ने बताया कि ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

Advertisements
Advertisement