समस्तीपुर: जिले के सिंघिया प्रखंड में प्रखंड स्तरीय मशाल प्रतियोगिता का आयोजन के.जी. एकेडमी सिंघिया के प्रांगण में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार झा ने की, जबकि संचालन कृष्ण कुमार सिंह ने किया. निर्णायक मंडल में सुनील कुमार कमती, अश्वनी कुमार, लालचंद पंडित, विमलेश कुमार कर्ण और सच्चिदानंद झा शामिल थे. प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में हिस्सा लिया.
60 मीटर दौड़ में लगमा दक्षिण की छात्रा प्रियांशी कुमारी और लगमा उत्तर के छात्र दीपक कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. 100 मीटर दौड़ में दिलखुश कुमार (परहाट) एवं ज्योति कुमारी (फुलहारा स्कूल) ने विजेता होने का गौरव पाया. 600 मीटर दौड़ में कैना विद्यालय की सुमन कुमारी और लिलहौल विद्यालय के किसन पासवान प्रथम स्थान पर रहे.
इसके अलावा के.जी. एकेडमी सिंघिया, उच्च विद्यालय लगमा, उच्च माध्यमिक विद्यालय बसुआ, सालेपुर, लिलहौल समेत कई अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों ने कबड्डी, लंबी कूद, साइकिलिंग जैसी प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया.
प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थानों पर मेडल प्रदान किए गए. इस दौरान के.जी. एकेडमी के प्रधानाध्यापक अखलाक अहमद रहमानी, शिक्षक राणा प्रताप सिंह, लेखापाल अंगेश कुमार सहित अनेक शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.