बिहार समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र अंतर्गत मालीनगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 स्थित मालीनगर गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना प्रकाश में आई है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात घर से लापता हुए 3 मासूम बच्चों के शव रविवार को उनके घर से सिर्फ 15 से 20 गज की दूरी पर स्थित एक कुएं से बरामद किए गए. तीनों बच्चे आपस मे सहोदर भाई बहन बताया गया है, उक्त तीनों मृतक मृत बच्चों की पहचान चंदन कुमार के 6 वर्षीय पुत्र तरुण कुमार, 4 वर्षीय पुत्री तान्या कुमारी एवं 2 वर्षीय पुत्र तनिष्क कुमार के रूप में की गई है.
वहीं कुएं से शव मिलने की सूचना मिलते ही गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है. वहीं इस दर्दनाक घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची चकमेहसी थाना की पुलिस ने तीनों शवों को कुएं से बाहर निकाला. दुखद घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल की टीम को भी बुलाई गई जो मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. वहीं पुलिस ने शक के आधार पर मृतक तीनों बच्चों की मां और पिता को अपने कस्टडी में लेकर गहन पूछताछ में जुट गई है.
वहीं इस बड़ी घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर जिला पुलिस कप्तान अशोक मिश्रा भी पहुंचे। उन्होंने बताया की, पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद एवं अनबन चल रही थी. शनिवार की शाम भी दोनों पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. पुलिस दोनों से गहन पूछताछ कर रही है, वहीं शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है.
दूसरी ओर इस घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा चल रही है, ग्रामीणों के बीच दबे जुबान चर्चा है कि, शनिवार देर शाम दोनों पति-पत्नी के बीच जमकर विवाद हुआ था. इस बीच सभी सोने चले गये तो रात लगभग डेढ़ बजे के आसपास बच्चों की मां ने तीनों मासूम की घला घोंटकर हत्या कर दी और शव को कुंए में फेंक दिया. फिर सुबह होने पर बच्चों के गायब होने का हल्ला करने लगी. पुलिस द्वारा महिला से पूछताछ और घर से मिले कंबल में खून देखकर बच्चे की मां पर शक हुआ.
पुलिस पूरे मामले को गहन जांच पड़ताल में जुट गई हैं.