समस्तीपुर: 17 वर्षीय किशोर का शव पेड़ से लटका मिला, प्रेम-प्रसंग के चलते परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

समस्तीपुर: जिले के शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के परसा पंचायत स्थित सरहिला गांव में शुक्रवार की सुबह 17 वर्षीय किशोर नीतीश कुमार का शव पेड़ से लटका हुआ बरामद किया गया. शव देख इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही शिवाजीनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया.

स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक युवक अर्धनग्न अवस्था में था. उसने केवल पैंट पहन रखा था और पास में ही उसकी चप्पल पड़ी मिली. मृतक की पहचान सरहिला गांव निवासी उदगार मुखिया के पुत्र नीतीश कुमार (17 वर्ष) के रूप में हुई है.

शव मिलने की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और नीतीश के शव से लिपटकर बिलखने लगे. मृतक की मां ललिया देवी ने बताया कि उनका बड़ा बेटा रौशन कुमार अपनी पत्नी के साथ सोनीपत में मजदूरी करता है और नीतीश भी उसके साथ वहीं रहता था. करीब तीन महीने पहले वह अपनी भाभी के साथ गांव आया था.

मां ने बताया कि नीतीश का गांव के एक पड़ोसी घर में आना-जाना था. गुरुवार की रात उसी घर के लोगों ने उसे बुलाया था. रात करीब 9 बजे वह खाना खाकर घर से निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा. परिजनों ने रातभर खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. अगली सुबह ग्रामीणों से जानकारी मिली कि गाछी में पेड़ से लटका हुआ उसका शव मिला है.

नीतीश की मां और भाभी सुनैना देवी ने आरोप लगाया कि युवक की हत्या प्रेम-प्रसंग के चलते की गई है. उन्होंने दावा किया कि नीतीश को साजिश के तहत बुलाकर उसकी हत्या की गई और बाद में शव को पेड़ से लटका दिया गया. परिजनों ने मांग की है कि पुलिस नीतीश के मोबाइल की जांच करे, जिससे सच्चाई सामने आ सके.

इस संबंध में शिवाजीनगर थाना अध्यक्ष छोटे लाल सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है. सभी पहलुओं पर गंभीरता से कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements
Advertisement