समस्तीपुर: रेलवे कॉलोनी में पेड़ से लटका मिला अज्ञात युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

समस्तीपुर: जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे कॉलोनी स्थित रोड नंबर-5 में शुक्रवार की दोपहर स्थानीय लोगों ने एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ देखा. युवक की पहचान अभी नहीं हो पाई है. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. उक्त शव एक रेलवे कॉलोनी के बाउंड्री के सहारे एक पाकड़ के पेड़ से लटका हुआ देखा गया.

Advertisement1

स्थानीय लोगों ने इस मामले की सूचना नगर थाने की पुलिस को दिए. सूचना मिलते ही मौके पर नगर पुलिस, रेल पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है. इस संबंध में पुलिस ने बताया है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, जबकि पुलिस हर एक पहलुओं पर जांच पड़ताल में जुट गई है.  मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.

शव को पोस्टमार्टम के लिए उतारकर सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इस घटना को लेकर पूरे इलाके में चर्चा का माहौल बना हुआ है. पुलिस घटनास्थल पर आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है, ताकि उक्त मृतक की पहचान हो सके. मृतक के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं दिखा सिर्फ एक पैंट पहना हुआ था, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई हैं.

Advertisements
Advertisement