समस्तीपुर: जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत डाकबंगला चौक के पास बीती रात एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा होटल अतिथि के समीप उस समय हुआ जब एक अनियंत्रित बस ने बाइक पर सवार दंपति को सामने से टक्कर मार दी।
मृतका की पहचान देसरी गांव निवासी विकास कुमार की पत्नी नंदनी कुमारी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में विकास कुमार ने बताया कि वे अपनी पत्नी नंदनी कुमारी के साथ अपने ससुराल मधुबन से बाइक पर सवार होकर देसरी लौट रहे थे। इसी दौरान डाकबंगला चौक के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बस ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि नंदनी कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विकास कुमार हादसे में बाल-बाल बच गए। हालांकि वह गहरे मानसिक आघात में हैं।
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायलों की मदद करने की कोशिश की, लेकिन बस चालक वाहन समेत फरार हो गया।
स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत डायल 112 को सूचना दी गई, जिसके बाद रोसड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है।
नगर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष लाल बाबू कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है और बस की पहचान व चालक की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
इधर, हादसे की खबर जैसे ही मृतका के परिजनों को मिली, परिवार में कोहराम मच गया। देसरी गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। नंदनी कुमारी की असमय मृत्यु ने न सिर्फ परिवार को गहरा सदमा दिया है, बल्कि पूरे गांव को भी शोक में डुबो दिया है।