बिहार समस्तीपुर से पंकज बाबा की रिपोर्ट: जिले के पूसा प्रखंड अंतर्गत डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा ने वर्ष 2025 में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को जीविका पटना में विगत माह एक साथ 35 छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट कराने में सफलता हासिल की है. इसमें से 32 छात्रों को लाइवलीहुड स्पेशलिस्ट एवं 3 छात्रों का यंग प्रोफेशनल के पद पर चयन हुआ है.
बताया गया हैं कि प्लेसमेंट सेल के नियंत्री पदाधिकारी डॉ. रमण कुमार त्रिवेदी ने बताया है कि चयनित होने वाले छात्रों में बी-टेक से 7, बीएससी कृषि से 5, बीएफएससी मत्स्य से 4, एमएससी (कृषि) से 11, एमएफएससी (मत्स्यकी) से 3, एमबीए एग्रीकल्चर बिजनेश के 1 एवं MBA रुरल मैनेजमेंट के 4 छात्र शामिल हैं. वहीं इस संबंध में डॉ. त्रिवेदी ने बताया है कि विश्वविद्यालय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर के छात्र जो वर्ष 2025 में पास हो रहे हैं, उनके लिए देश की विभिन्न बड़े बड़े सुप्रसिद्ध कंपनियों में कैंपस प्लेसमेंट के लिए आमंत्रण भेजा जा चुका है. इनमें से कुछ कंपनियों की वर्तमान में चयन की प्रक्रिया अलग-अलग चरणों में चल रही है. जिसका फाइनल रिजल्ट जल्द ही प्रकाशित हो जाएगा. जबकि कुलपति डॉ. पुण्यवत्त सुविमलेन्दु पाण्डेय ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए चयनित छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किए है. सभी छात्रों में खुशी का माहौल बना हुआ हैं.