समस्तीपुर: हसनपुर प्रखंड में अग्नि पीड़ित परिवारों को 12-12 हजार रुपये का चेक वितरण

समस्तीपुर: हसनपुर प्रखंड के अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी हनी गुप्ता और राजस्व अधिकारी अमृत राज द्वारा अग्नि पीड़ित परिवारों को सहायता राशि के चेक का वितरण किया गया. इस अवसर पर अंचलाधिकारी हनी गुप्ता ने जानकारी दी कि 5 मार्च 2025 को दूधपुरा पंचायत में आग की घटना घटी थी, जिसमें 8 परिवार प्रभावित हुए थे.

Advertisement

इन परिवारों के सदस्य अरविंद पासवान, शंभू पासवान, राजकुमारी देवी, देवगौड़ा कुमार पासवान, रोशन पासवान, पविया देवी, कंचन देवी और राम परी देवी के घर जलकर खाक हो गए थे. राजस्व कर्मचारी से प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर इन 8 परिवारों के बीच चेक का वितरण किया गया, और प्रत्येक परिवार को 12-12 हजार रुपये का चेक दिया गया.

दूधपुरा पंचायत के मुखिया कैलाश महतो ने बताया कि इस घटना में हमारे पंचायत के 8 परिवारों के घर आग से पूरी तरह जल गए थे। अंचलाधिकारी हनी गुप्ता ने राहत के रूप में प्रत्येक पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा निर्धारित 12 हजार रुपये का चेक दिया। इस मौके पर कैलाश महतो, आरओ अमृत राज और अन्य अंचल कर्मी भी उपस्थित थे.

 

Advertisements