समस्तीपुर: सिंघिया के डॉ. रविंद्र शर्मा का सड़क दुर्घटना में मौत, हजारों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

Bihar: दरभंगा जिले के बहादुरपुर में एक विभत्स सड़क दुर्घटना के बाद इलाजरत रहे ग्रामीण चिकित्सक डॉ. रविंद्र शर्मा की हुई मौत, बताते चलें कि, 6 फरवरी को बहादुरपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आई थीं, जिसके बाद उन्हें आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. तमाम प्रयासों के बावजूद डॉक्टरों की टीम उन्हें बचाने में असफल रही. डॉ. रविंद्र शर्मा अपने खुशमिजाज स्वभाव और परोपकारी व्यक्तित्व के लिए जाने जाते थे.

Advertisement

उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सरल और सुलभ बनाने में उल्लेखनीय योगदान दिया. उनकी असमय मृत्यु से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. उनके अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, ग्रामीण चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉ. रामकुमार सिंह, जिला समिति सदस्य डॉ. राजकुमार सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार सिंह मुन्ना, करही ग्राम के समाजसेवी दिलीप साहनी, डीहा पंचायत के पूर्व मुखिया मोहम्मद नैयर इस्लाम, और वर्तमान मुखिया ललित राम दौरकाही ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए डॉ. शर्मा के निधन को समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया.

करही और सोनसा ग्राम के हजारों ग्रामीणों ने डॉ. शर्मा को नम आंखों से विदाई दी और उनके परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना प्रकट की, उपस्थित जनसमूह ने एक स्वर में उनके योगदान को याद करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

Advertisements