समस्तीपुर: हसनपुर के विधायक लालू के बड़े बेटे की उदासीनता से सड़क बनी मौत का रास्ता!

बिहार समस्तीपुर जिले के हसनपुर से लालू यादव के बेटे और हसनपुर विधानसभा के विधायक तेज प्रताप यादव की उपेक्षा के कारण लेरझा घाट से परकोलिया तक की मुख्य सड़क की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि रोजाना सड़क हादसे हो रहे हैं. यह सड़क न केवल दरभंगा और समस्तीपुर को जोड़ती है, बल्कि बेगूसराय, खगड़िया और सहरसा जैसे जिलों को भी दरभंगा से जोड़ती है.

समाजसेवी त्रिभुवन कुमार ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि “यह मार्ग चार जिलों को जोड़ने वाला प्रमुख संपर्क मार्ग है, लेकिन सड़क की हालत वर्षों से बदतर बनी हुई है. विधायक या उनके किसी प्रतिनिधि ने अब तक एक बार भी इसकी सुध नहीं ली.”

उन्होंने आरोप लगाया कि ग्रामीण कार्य विभाग और जिला प्रशासन की निष्क्रियता के कारण यह समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि भारी वाहनों, जैसे 10 चक्का, 16 चक्का और 18 चक्का ट्रकों द्वारा 50 से 80 टन तक का ओवरलोड इस मार्ग से हर दिन ढोया जा रहा है, जिससे सड़क पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है.
स्थानीय नागरिक राजू कुमार ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “यह यादव समाज की ऐतिहासिक भूल थी, जो लालू प्रसाद यादव के नाम पर तेज प्रताप जैसे बेहद गैर-जिम्मेदार व्यक्ति को विधायक बना दिया. इन्होंने पाँच वर्षों तक सिर्फ रंगरेलियां मनाईं और जनता को धोखा दिया.”

NSUI के जिलाध्यक्ष दिलखुश कुमार ने चेतावनी दी कि यदि 24 से 48 घंटे के अंदर सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं होता, तो ग्रामीण इस सड़क पर बड़ा जन आंदोलन करेंगे।
उन्होंने कहा कि: पूरे मार्ग को जाम किया जाएगा.

जिम्मेदार अधिकारियों और नेताओं पर FIR दर्ज कराई जाएंगी और विधायक एवं सभी नेताओं पर इस मार्ग पर चलने पर पाबंदी लगाई जाएगी.

RTI एक्टिविस्ट विनोद कुमार ने जानकारी दी कि उन्होंने संबंधित विभाग से सड़क की स्थिति जानने के लिए कई RTI लगाई, लेकिन जवाब में केवल कागजी खानापूर्ति दी गई. उन्होंने आरोप लगाया कि गलत DPR बनाकर पंचायत स्तर के ठेकेदारों से सड़क निर्माण करवाया जा रहा है, जबकि यह मार्ग भारी वाहनों का मुख्य रास्ता है.

उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री, अपर मुख्य सचिव, और समस्तीपुर प्रशासन से सड़क के लिए उच्च स्तर की योजना बनाने की मांग की है.

“जनता की चेतावनी साफ है – अब बर्दाश्त नहीं करेंगे!
अगर निर्माण शुरू नहीं हुआ, तो सड़क पर होगा जन सैलाब!”

Advertisements
Advertisement