समस्तीपुर: घर में लगी आग के चपेट में आने से बुजुर्ग पति-पत्नी की हुई मौत

बिहार समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत जितवारपुर हकीमाबाद में बुधवार देर रात अचानक एक घर में लगीं भीषण आग. कुछ ही मिनटों में उक्त आग ने अपनी विकराल रूप धारण कर लिया. आग की चपेट में आने से बुजुर्ग पति-पत्नी की हो गई मौत. वहीं इस दौरान घर का सभी सामान भी जलकर राख हो गया. उक्त मृतक बुजुर्ग दंपति की पहचान 70 वर्षीय लखन सहनी और उनकी 65 वर्षीय पत्नी पूर्णी देवी के रूप में की गई है. हालांकि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया.

Advertisement

बताते चलें कि मृतक के पुत्र तेजू सहनी ने बताया है कि पिताजी राज मिस्त्री का काम करते थे हमलोग दूसरे घर में थे. पिताजी और मां सड़क किनारे वाले घर में सो रहे थे। देर रात लगभग डेढ़ बजे ग्रामीणों के शोर मचाने पर मेरी नींद खुली.  हमलोगों ने घर में लगीं आग को बुझाने की काफी प्रयास की, लेकिन सफलता नहीं मिली. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, तब तक काफी देर हो चुकी थी, मां और पिताजी पुरी तरह जल चुके थे. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

वहीं मुफस्सिल थाने की पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है. थाना अध्यक्ष ने बताया है कि पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं कि घर में आग कैसे लगी.

Advertisements