बिहार समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पतैलिया पंचायत की पूर्व सरपंच एवं मवि साखमोहन में पदस्थापित शिक्षिका मंजू कुमारी की मौत इलाज के दौरान हो गयी.
बताते चलें कि पिछले 14 मई को वह एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपनी घर लौट रही थी। उसी दौरान रास्ते में गैस गोदाम के पास एक अज्ञात बाइक ने उन्हें मार दिया जोरदार ठोकर, जिससे वह गंभीर रूप से हो गई घायल. आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती । जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए कर दिया था रेफर.
वहीं पटना में इलाज करा रही शिक्षिका को जब वहां डॉक्टरों ने भगवान भरोसे गांव वापस भेज दिया, उसी बीच घर पहुंचते ही उन्होंने दम तोड़ दी। वहीं स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया । वहीं मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में मातमी सन्नटा छा गया। स्थानीय लोगों ने बताया है कि वे सामाजिक कार्यों में भी काफी सक्रिय रहती थी। पूर्व में मंजू देवी पतैलिया पंचायत की सरपंच पद पर भी रह चुकी थी.
वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया है कि मृतका के पति रामबालक बैठा द्वारा दिए गए आवेदन में अज्ञात बाइक चालक के विरुद्ध यातायात थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.