समस्तीपुर: मुहर्रम की 8वीं तारीख को अली अखाड़ा मोहर्रम कमेटी के तत्वावधान में छोटकी रजवा स्थित नवटोलिया में पारंपरिक खेलों की शानदार नुमाइश का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई कमेटी अध्यक्ष उमर फारूक, मो. सुल्तान और पत्रकार आज़ाद इदरीसी ने की। नुमाइश का उद्घाटन जनसुराज के इंदु गुप्ता, सिकंदर आलम और रितुध्वज ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर अतिथियों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित भी किया गया।
नुमाइश में समस्तीपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए दर्जनों अखाड़ों के खिलाड़ियों ने तलवारबाजी, भाला फेंकना और अन्य पारंपरिक युद्ध कलाओं का जीवंत प्रदर्शन किया। आयोजकों के अनुसार, यह अब तक की सबसे बड़ी और भव्य नुमाइश मानी जा रही है। आयोजन स्थल पर दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी और पारंपरिक खेलों का उत्साहपूर्वक आनंद लिया। कमेटी की ओर से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और उनके उस्तादों को सम्मानस्वरूप साइकिल, कप, घड़ी, चांदी की कलम, मोमेंटो, माला, टोपी व गमछा देकर सम्मानित किया गया। इस पहल ने युवाओं में परंपरागत खेलों के प्रति आकर्षण और जोश को और भी प्रबल किया।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष उमर फारूक ने कहा कि इस वर्ष रिकॉर्ड संख्या में अखाड़ों की भागीदारी रही, जो न सिर्फ हसनपुर बल्कि समस्तीपुर जिले के लिए गर्व की बात है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों, खेल प्रशिक्षकों और आयोजन समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। साथ ही बताया कि मुहर्रम की 9वीं और 10वीं तारीख को भी इसी प्रकार विभिन्न स्थानों पर पारंपरिक खेलों का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर मो. मुजाहिद, मो. रब्बान, फूल हसन, अमरजीत यादव, अरविंद कुमार, मो. शब्बीर, मो. मिथुन, मो. इरफान, मो. रफीक, मो. शफीक, तौसीफ़ आरज़ू समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।