समस्तीपुर: तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराई, चार लोग गंभीर रूप से घायल

समस्तीपुर: जिले के सिंघिया-रोसड़ा मुख्य सड़क मार्ग SH 88 के अगरौल बलहा मुसहरी गांव के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पीपल के पेड़ से जा कर टकरा गई. जिसमें कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए पीएचसी सिंघिया में भर्ती कराया. जहां पीएचसी प्रभारी डॉक्टर एम. एम. अंसारी ने रिशु कुमार, गुलशन कुमार तथा रोहित कुमार की गम्भीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया.

Advertisement

जिसके बाद परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए प्राइवेट एंबुलेंस से पटना ले गए. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रिशु कुमार की मौत पटना पहुंचने से पहले रास्ते में ही हो गई. वहीं राजा कुमार का इलाज स्थानीय एक निजी नर्सिंग होम में जारी है. वहीं इस दुर्घटना में घायलों की पहचान रोसड़ा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर स्थित एक विवाह भवन के कर्मी थे. जिसमें मालिक के अपने एक भतीजा भी शामिल हैं. सभी किसी काम से कुशेश्वरस्था जा रहे थे.

 

घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी, रौशन झा, प्रमोद पटेल, यशपाल यादव आदि ने बताया कि कार रोसड़ा की और से काफी तेज गति से सिंघिया की और जा रहा था. अगरौल स्थित बलहा मुसहरी के पास कार अनियंत्रित होकर रॉन्ग साइड में एक विशाल पीपल के पेड़ से जा कर टकराई. टक्कर इतनी तेज थी कि कार के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए.

वहीं कार के पीछे बैठे दो लोग शीशे से बाहर फेका गए. वहीं कार में सीट बेल्ट से बंधे दो घायल को स्थानीय लोगों ने कार के गेट को तोड़ कर बाहर निकाला. काफी देर तक प्रशाशन और अस्पताल की गाड़ी का इंतजार करते रहे.

नहीं आने पर सवारी लेकर जा रहे एक टेम्पो से सवारी को उतार कर सभी घायलों को लाद कर इलाज के लिए पीएचसी सिंघिया पहुंचाया. वहीं इस घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष राजकिशोर राम ने बताया है कि घटना के बाद पदाधिकारी को भेजा गया था. गाड़ी को पुलिस की देखरेख में रखा गया है.

Advertisements