समस्तीपुर : जिले मोरवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चकसिकंदर गांव स्थित वार्ड संख्या-2 में अगलगी की एक बड़ी घटना सामने आया है.बताया गया हैं कि चूल्हे से निकली चिंगारी ने विकराल रूप धारण कर लिया. देखते ही देखते आग की तेज लपटें उठने लगी.घर के भीतर सिलेंडर में आग पकड़ने से स्थिति और भयावह हो गयी.
आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुटी। लेकिन आग की लपटें देखकर लोगों की हिम्मत काम नहीं कर रहा था.वही ग्रामीणों की सूचना पर दमकल की गाड़ी पहुंची तो स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया.लेकिन तब तक घर में रखा गया सभी सामान जलकर राख हो गया। इस घटना में अरविंद राय, धर्मेंद्र राय व सरविंद राय के घर सहित सभी सामान भी जल कर खाक हो गये.
वहीं इस आगलगी की घटना की सूचना पर पंचायत की मुखिया ब्रजेश प्रसाद राय, राजेश प्रसाद राय सहित अन्य बुद्धिजीवी एवं जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेते हुए अंचलाधिकारी को इस दुखद घटना की जानकारी दिए.इस आगलगी की घटना में लगभग 15 लाख रुपए मूल्य की सम्पति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है.
दूसरी ओर स्थानीय विधायक रणविजय साहू भी आगलगी की सूचना मिलते ही पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। विधायक ने अपने निजी कोष से आर्थिक मदद करते हुए जरूरी कपड़े आदि देकर हर संभव मदद की बात बताएं.वहीं विधायक रणविजय साहू ने संबंधित अधिकारियों से फोन पर बात कर पीड़ित परिवारों को अविलंब सरकारी सहायता एवं मुआवजे की राशि देने की बात कही। बताया गया हैं कि आग की विकराल रूप को देखते ही लोगों की रूह कांप जाती थी.