समस्तीपुर: हसनपुर में आवारा कुत्ते ने फिर एक किशोर को नोचकर मार डाला, लोगों ने कई घंटों किया सड़क जाम

बिहार समस्तीपुर से पंकज बाबा की रिपोर्ट:  जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बडगांव गांव में शुक्रवार की देर शाम को एक आवारा कुत्ता ने फिर से एक 13 वर्षीय किशोर को नोचकर मौत के घाट उतार दिया.

जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने लगभग 6 घंटे तक हसनपुर – बिथान पथ को जाम कर आगजनी किया. मौके पर पहुंची हसनपुर पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.

बताया जाता है कि बड़गांव ग्राम निवासी संतोष पासवान का 13 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार को आवारा कुत्ते का झुंड अचानक सत्यम कुमार पर हमला कर लहूलुहान कर सत्यम को नोचने लगा, जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक काफी देर हो चुका था। हसनपुर पुलिस काफी मशक्कत के बाद शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा.

मालुम हो कि पिछले महिने 27 अप्रैल 2025 को बड़गांव ग्राम निवासी हरेराम यादव के 10 वर्षीय पुत्री अस्मिता कुमारी को भी पागल कुत्ते ने काटकर मौत के घाट उतार दिया था। इतना ही नहीं अभी तक बड़गांव में पागल कुत्ते ने अब तक तीन बच्चों को शिकार बना चुका है, बाबजुद प्रशासन गहरी निंद्रा में सोया हुआ हुआ है। घटना को लेकर राष्ट्रीय लोजपा के नेता गौड़ीशंकर यादव ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुवावजा देने की मांग किया.

Advertisements
Advertisement