समस्तीपुर: ग्राम विकास के अहम किरदार होते हैं पत्रकार- ब्लॉक प्रमुख, बिहार दिवस की पूर्व संध्या पर पत्रकार हुए सम्मानित

बिहार: समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर में देश के चौथे स्पतंभ यानि कि पत्रकार जो समाज का आईना कहे जाते हैं, वे गांव, राज्य व देश के विकास के अहम किरदार भी होते हैं, सरकार के जनहित की तमाम योजनाओं की सफलता में इनका योगदान मील का पत्थर साबित होता रहा है, उक्त बातें प्रखंड प्रमुख कृष्णा देवी ने बिहार दिवस की पूर्व संध्या शुक्रवार को पंचायत समिति भवन के सभागार में पत्रकारों की भूमिका विषयक पर आयोजित कार्यक्रम में मीडियाकर्मी को संबोधित करते हुए कहीं.

Advertisement

उन्होंने प्रखंड के विकास व जारी योजनाओं में पत्रकारों की सहभागिता पर विस्तार से अपना विचार रखा. वहीं बिहार दिवस की महत्ता पर भी संक्षिप्त आख्यान दिया, इस अवसर पर बीडीओ महताब अंसारी ने पत्रकारों की भूमिका पर प्रकाश डाला, कहा कि, पत्रकारिता हमारे लोकतंत्र का चौथा प्रमुख स्तंभ है, इसकी स्वतंत्रता और आमजनों के बीच सुलभता आज की मांग है, मौके पर विभिन्न हिंदी दैनिक समाचार पत्रों के पत्रकारों को पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए प्रमुख कृष्णा देवी के द्वारा सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख कृष्णा देवी व बीडीओ महताब अंसारी ने संयुक्त रूप से परंपरागत मिथिला पाग, अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

सम्मानित होने वाले पत्रकारों में विजेंद्र चौहान,अमर कुमार,पद्माकर सिंह लाला,विकास पांडेय,रत्नशंकर भारद्वाज,गुलाम ताजवर शामिल थे, मौके पर बीपीआरओ अमित कुमार, पैक्स अध्यक्ष मनोज कुमार,आईटी सहायक गणेश पासवान आदि उपस्थित रहे.

Advertisements