बिहार: समस्तीपुर से पंकज बाबा ! जिले के विभूतिपुर की चर्चा पूरे बिहार में तेज हो गई हैं, बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है, वहीं बिहार बोर्ड में स्टेट टॉपर समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जोगिया गांव की छात्रा साक्षी कुमारी ने 500 में से 479 लाकर टॉपर लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त की है, साक्षी JPNS उच्च विद्यालय नरहन की छात्रा है, साक्षी का नाम टॉपर लिस्ट में सर्वप्रथम आने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है, साक्षी के पिता राम नरेश शर्मा बढ़ई हैं, वे मजदूरी करके अपना घर एवं परिवार का पालन पोषण करता हैं.
साक्षी ने मीडिया से बातचीत में बताई है कि टॉपर बनकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा है कि मैं पूरे बिहार में पहले स्थान पर आई हूं. मेरी सफलता में माता-पिता और गुरुजनों का अहम योगदान रहा हैं, स्कूल एवं कोचिंग के शिक्षक के मार्गदर्शन के कारण मैं टॉपर बन पाई। अभी तो यह पहला पड़ाव है, आगे और अच्छा करना है. मीडिया कर्मियों द्वारा कितने घंटे पढ़ाई करने के सवाल पर साक्षी ने बताई है कि मैं समय देखकर नहीं पढ़ती थी. जब मन करता था मैं पढ़ाई करती थी. सेल्फ स्टडी पर ज्यादा फोकस किया था.
वहीं इस सफलता पर भाजपा नेता अरविंद कुमार कुशवाहा, बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्य अरविंद कुमार दास, सिंघिया प्रखंड के शिक्षक नेता कृष्ण कुमार सिंह,जिला परिषद सदस्य जितेंद्र राम, ऑक्सीजन मैन सिकंदर आलम,आदि पहुंचकर बधाई व शुभकामनाएं दिए हैं.