समस्तीपुर: राष्ट्रगान अपमान के खिलाफ महागठबंधन दलों ने विरोध मार्च निकालकर फूंका मुख्यमंत्री का पूतला

समस्तीपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राष्ट्रगान के अपमान के खिलाफ महागठबंधन दलों के राज्यव्यापी आह्वान पर जिला मुख्यालय में विरोध मार्च निकालकर मुख्यमंत्री का पूतला फूंका गया.

Advertisement

महागठबंधन दलों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में राजद कार्यालय पर ईकट्ठा होकर अपने-अपने हाथों में झंडे, बैनर, फेसटून एवं मुख्यमंत्री का पूतला लेकर गगनभेदी नारे लगाते हुए विरोध मार्च निकाला, मार्च बाजार भ्रमण के बाद स्टेडियम चौक पहुंचकर मार्च सभा में तब्दील हो गया.

सभा की अध्यक्षता संयुक्त रूप से राजद के जिलाध्यक्ष रोमा भारती, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अबू तमीम, वीआईपी के जिलाध्यक्ष आदर्श कुमार पिंटू, भाकपा माले के जिला सचिव उमेश कुमार, माकपा के जिला सचिव रामाश्रय महतो, भाकपा के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मुन्ना ने की.

सभा को भाकपा माले के जीबछ पासवान, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, उपेंद्र राय, रामचंद्र पासवान, ललन कुमार, अनील चौधरी, कुंदन राय, माकपा के शाह जफर ईमाम, महेश कुमार, सत्यनारायण महतो, रामसागर पासवान, रघुनाथ राय, रामप्रकाश यादव, प्रोफेसर अमरेंद्र कुमार, करण भास्कर आदि ने संबोधित किया. अंत में कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार का पूतला फूंककर विरोध जताते हुए राष्ट्रगान के अपमान के खिलाफ नीतीश कुमार पर कारवाई की मांग की गई.

Advertisements