समस्तीपुर: चंदौली गांव में भीषण आग, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख, कई पशुओं की मौत

समस्तीपुर: जिले के पूसा प्रखंड अंतर्गत चंदौली गांव स्थित वार्ड संख्या 9 में एक भीषण आग की घटना घटी, जिसमें कृष्णदेव राय, ब्रह्मदेव राय, रामबली राय, पप्पू राय सहित कई अन्य ग्रामीणों के घरों में आग लग गई. इस आगजनी में करीब आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गए और कई पशुओं की भी मौत हो गई.

Advertisement

स्थानीय लोगों के अनुसार, इस घटना में एक बाइक भी जलकर खाक हो गई. आग की भयावहता को देखते हुए स्थानीय लोग पास के एक बोर्डिंग से पानी ले कर आग बुझाने की कोशिश करते रहे. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

 

हालांकि, आग कैसे लगी, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्रों में भय का माहौल बना हुआ है. हाल के दिनों में जिले में आगजनी की घटनाओं में काफी वृद्धि देखी जा रही है, जिससे ग्रामीणों में चिंता बढ़ गई है.

फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक आधा दर्जन से अधिक घर पूरी तरह से जलकर राख हो चुके थे, और कई पशु भी आग की चपेट में आकर मारे गए. सूचना मिलने पर पशु चिकित्सक भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

Advertisements