समस्तीपुर: विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को लेकर राजनीतिक दलों के साथ बैठक, सहयोग की अपील

समस्तीपुर: जिले के हसनपुर प्रखंड मुख्यालय में विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में हसनपुर विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं भूमि सुधार उपसमाहर्ता रोसड़ा कंचन कुमारी झा ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से चुनाव आयोग के इस महत्वपूर्ण अभियान को सफल बनाने के लिए सहयोग करने की अपील की.

Advertisement1

उन्होंने कहा कि संबंधित दल अपने ब्लॉक स्तर के प्रतिनिधियों (बीएलए) के माध्यम से मतदान केंद्रों के बूथ लेवल ऑफिसर्स (बीएलओ) को आवश्यक सहयोग प्रदान करें. साथ ही, विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाताओं से मांगे जाने वाले आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि अपने स्तर से मतदाताओं तक पहुंचाएं ताकि व्यापक जन जागरूकता हो सके.

बैठक में रोसड़ा के डीसीएलआर कंचन कुमारी झा, अवर निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी मनोज कुमार, बीडीओ बिथान आफताब आलम, बीपीआरओ नूतन कुमारी, आपूर्ति पदाधिकारी सनोज कुमार, निर्वाचन सहायक शंभू प्रसाद सहित जदयू, भाजपा, लोजपा, कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे.

Advertisements
Advertisement