समस्तीपुर: घर के बाहर सो रहे अधेड़ की गोली मारकर हत्या,जांच में जुटी पुलिस

समस्तीपुर : जिले में अपराधियों का तांडव जारी बताते चलें कि अब जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र में मध्य रात्रि लगभग 12 बजे में एक बाइक पर सवार दो की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने घर के बाहर सोये अवस्था में एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

Advertisement

 

उक्त घटना जिला के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणगंज बांगराहा की बतायी गयी है.मृतक अधेड़ की पहचान स्व. घुरन सिंह के 40 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र सिंह के रूप में की गई है। गोली चलने की आवाज सुनकर परिजनों एवं आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तबतक सुरेंद्र सिंह की मौत हो गई थी

 

आनन फानन में इस घटना की सूचना स्थानीय विद्यापतिनगर थाना को दिए.जहां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है.

वहीं इस घटना के सही कारणों का फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है थानाध्यक्ष ने बताया है कि देर रात्रि सूचना मिली थी कि सुरेंद्र सिंह को सोए अवस्था में बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया गया है, विद्यापतिनगर थाना के पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है, परिजनों की ओर से फिलहाल आवेदन प्राप्त नहीं हुई है पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई हैं.

Advertisements