समस्तीपुर: मां ही निकली बेटे की कातिल! हत्या में इस व्यक्ति ने भी दिया था मां का साथ

समस्तीपुर: जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवधा गांव में रिश्ता शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है जहां एक मां और बेटे ने अपने ही पुत्र की हत्या कर दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को देवधा गांव निवासी दिलीप सहनी की मृत्यु संदिग्ध परिस्थिति में हो गई.

वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही हसनपुर पुलिस एवं रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया. मृतक दिलीप के चेहरे और शरीर पर जख्म के कई निशान था. मृतक की पत्नी पूजा देवी द्वारा दी गई आवदेन पर मृतक की मां व भाई पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है.

थाना में दिए गए आवेदन में मृतक की पत्नी पूजा देवी ने कहा है कि वह अपने मायके में रहती है, उसके पति का शराब पीने को लेकर उसके देवर सुरेन्द्र सहनी व सास उमिया देवी से बराबर मारपीट होता रहता था. 10 दिन पहले ही उसका पति शराब पीने को लेकर जेल से वापस आया था. सोमवार को उसकी सास और देवर ने उसे फोन कर लोन उठाने के लिए कहा लेकिन वो मना कर दी. जिसके बाद उसे अपने ही पति की हत्या की जानकारी दूरभाष पर मिली. उसके पति की पीटपीटकर हत्या उसके देवर सुरेन्द्र सहनी व सास उमिया देवी ने ही कर दी है. वहीं हसनपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हत्या के मुख्य अभियुक्त उमिया देवी को गिरफ्तार कर मंगलवार को भेजा जेल.

वहीं इस संबंध में हसनपुर थाना के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया है कि युवक की हत्या से संबंधित आवेदन मृतक की पत्नी द्वारा दी गई है. उक्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मृतक की मां उमिया देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस अन्य फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी कर रही है.

 

 

 

Advertisements