समस्तीपुर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के कुछ घंटों बाद नवजात की मौत, परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

समस्तीपुर: जिले के विभूतिपुर प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के कुछ घंटे बाद एक नवजात बच्ची की मौत हो गई। यह दुखद घटना भरपुरा पटपरा पंचायत के वार्ड संख्या 7 निवासी अजय पासवान के परिवार की है। अजय पासवान ने बताया कि उनकी पत्नी खुशबू देवी को प्रसव पीड़ा होने पर वे दोनों विभूतिपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे।

Advertisement

वहां भर्ती कराए जाने के लगभग दो घंटे बाद खुशबू देवी ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। लेकिन जन्म के करीब पांच घंटे बाद बच्ची की मौत हो गई। इस घटना से परिजन गुस्से में हैं और स्वास्थ्य केंद्र पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।

Ads

अजय पासवान का कहना है कि बच्ची पूरी तरह स्वस्थ थी और यदि समय पर उचित इलाज किया गया होता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी। वहीं अस्पताल के चिकित्सकों ने इन आरोपों से इंकार करते हुए कहा कि इलाज के दौरान पूरी सावधानी बरती गई थी, लेकिन अचानक बच्ची की स्थिति गंभीर हो गई और कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई।

Advertisements